• International
  • UAE ने गाजा के मुस्लिमों को दिया धोखा! इजरायल के साथ कर डाली अरबों डॉलर की सीक्रेट हथियार डील, बड़ा खुलासा

    दुबई: गाजा युद्ध के बीच इजरायल और संयुक्‍त अरब अमीरात के बीच दोस्‍ती पर बड़ा खुलासा हुआ है। इजरायल के साथ पहले ही अब्राहम अकॉर्ड कर चुके यूएई ने यहूदी देश के साथ 2.3 अरब डॉलर की सीक्रेट हथियार डील की है। इजरायल की कंपनी इल्बिट सिस्‍टम्‍स यूएई को हथियार मुहैया कराएगी। इससे पहले इजरायल


    Azad Hind Desk अवतार
    By Azad Hind Desk दिसम्बर 20, 2025
    Views
    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement
    दुबई: गाजा युद्ध के बीच इजरायल और संयुक्‍त अरब अमीरात के बीच दोस्‍ती पर बड़ा खुलासा हुआ है। इजरायल के साथ पहले ही अब्राहम अकॉर्ड कर चुके यूएई ने यहूदी देश के साथ 2.3 अरब डॉलर की सीक्रेट हथियार डील की है। इजरायल की कंपनी इल्बिट सिस्‍टम्‍स यूएई को हथियार मुहैया कराएगी। इससे पहले इजरायल ने एक बड़ी डील का खुलासा किया था लेकिन हथियार खरीदने वाले देश का नाम नहीं बताया था। अब फ्रांस स्थित इंटेल‍िजेंस ऑनलाइन ने खुलासा किया है कि यह देश कोई और नहीं बल्कि इस्‍लामिक दुनिया का ताकतवर मुल्‍क यूएई है। बताया जा रहा है कि इजरायली कंपनी इल्बिट सिस्‍टम यूएई को नया इलेक्‍ट्रानिक डिफेंस सिस्‍टम मुहैया कराएगी जिससे सिव‍िल और म‍िलिट्री एयरक्राफ्ट को सुरक्षा मुहैया कराया जा सकेगा।

    रिपोर्ट के मुताबिक यह पूरी डील 8 सालों तक चलेगी। एल्बिट सिस्टम ने प्रेसिडेंट और सीईओ बेझलेल मचलिस ने एक बयान में कहा, ‘यह सौदे के तहत ग्राहक को हमारी विशेष तकनीक और जोरदार क्षमता मिलेगी।’ इंटेलिजेंस ऑनलाइन ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि यह डील नए इलेक्‍ट्रानिक डिफेंस सिस्‍टम को लेकर है। इसमें कहा गया है कि यह सिस्‍टम इल्बिट का जे म्‍यूजिक एयरक्राफ्ट प्रोटेक्‍शन सिस्‍टम हो सकताा है जो लेजर तकनीक से लैस होता है। यह किसी विमान पर जब सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल से हमला किया जाता है तो उसके सेंसर को बेकार कर देता है।

    यूएई इजरायल के साथ कर रहा हथियार डील

    वॉशिंगटन स्थित रक्षा विशेषज्ञ बिलाल साब ने इसके बारे में लिखा है, ‘इतनी बड़ी डील होने के बाद भी इसके बारे में बहुत कम जानकारी इसलिए सामने नहीं आ पाई है क्‍योंकि इसके बारे में डिटेल बहुत ही कम है।’ उन्‍होंने कहा कि हमें यूएई और इजरायल के बीच इतनी बड़ी डील पर नजर रखनी होगी। बता दें कि गाजा में हजारों फलस्‍तीनी नागरिकों की मौत के बाद मुस्लिम दुनिया और यूरोप में यह मांग उठ रही थी कि इजरायल का बायकॉट किया जाए लेकिन यूएई ने इस मांग को दरकिनार करते हुए इजरायल के साथ बड़ी डील कर डाली है। यही नहीं यूएई की एक कंपनी है Edge, यह लगातार इजरायली रक्षा कंपनियों के साथ डील पर डील कर रही है।

    नवंबर 2021 में यूएई की कंपनी Edge ने इजरायली हथियार निर्माता कंपनी इजरायल एयरोस्‍पेस इंडस्‍ट्री के साथ एक भागीदारी का ऐलान किया था। इसके तहत मानवरहित युद्धपोत डिजाइन किया जाएगा जो समुद्र में पानी के नीचे सबमरीन का शिकार कर सकेंगे। गाजा में युद्ध के बाद भी यूएई की कंपनी ने इजरायल के साथ हथियार दोस्‍ती को जारी रखा हुआ है। इससे कई अरब देश यूएई से खुश नहीं हैं। इससे पहले इसी साल Edge कंपनी ने इजरायल की कंपनी थर्डआई सिस्‍टम में 10 मिल‍ियन डॉलर का निवेश करके 30 फीसदी हिस्‍से को खरीद लिया था। यह कंपनी एआई पर आधारित इलेक्‍ट्रो ऑप्टिकल सिस्‍टम बनाती है जो ड्रोन और मानवरहित व‍िमानों की पहचान करने में सक्षम है।

    चीन के साथ सैन्‍य र‍िश्‍ते बना रहा यूएई

    इजरायली कंपनी और यूएई की कंपनी के बीच डील से यह साबित हो गया है कि दोनों देशों में गाजा युद्ध के बाद भी दोस्‍ती मजबूत बनी रहेगी। वह भी तब जब संयुक्‍त राष्‍ट्र, मानवाधिकार गुटों, इतिहासकारों और सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्‍मद बिन सलमान समेत कई अरब देशों के नेताओं ने गाजा में इजरायली हिंसा और आम लोगों की हत्‍या की कड़ी आलोचना की है। अमेरिका की मध्‍यस्‍थता के बाद अब्राहम समझौते के तहत यूएई ने साल 2022 में इजरायल के साथ राजनयिक रिश्‍ते की शुरुआत की थी। सऊदी व‍िश्‍लेषक अब्‍दुल अजीज का मानना है कि यूएई अमेरिका और इजरायल के साथ मिलकर गठजोड़ बना रहा है।

    यही नहीं यूएई चीन के साथ भी अपनी दोस्‍ती को मजबूत कर रहा है। चीन और यूएई ने हाल ही में तीसरी एयरफोर्स ड्रिल की है। इससे अमेरिका में भी कई लोग खुश नहीं हैं। वहीं इजरायल भी चीन के साथ दोस्‍ती को मजबूत कर रहा है। इजरायल ने चीन के शंघाई इंटरनैशनल पोर्ट ग्रुप को हाइफा बंदरगाह में क्षमता को दोगुना करने की अनुमति दे दी है। अमेरिकी खुफिया अनुमान के मुताबिक यूएई ने हाल ही में चीन की सेना के जवानों को अपने अबूधाबी सैन्‍य अड्डे पर बुलाया था। हालांकि अभी यह स्‍पष्‍ट नहीं है कि चीनी सैनिक अभी यूएई में मौजूद हैं या नहीं। अमेरिका इसकी निगरानी कर रहा है।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    हर महीने  ₹199 का सहयोग देकर आज़ाद हिन्द न्यूज़ को जीवंत रखें। जब हम आज़ाद हैं, तो हमारी आवाज़ भी मुक्त और बुलंद रहती है। साथी बनें और हमें आगे बढ़ने की ऊर्जा दें। सदस्यता के लिए “Support Us” बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।