जेलेंस्की ने क्या कहा
दावोस में जेलेंस्की ने कहा, “अमेरिकी टीम आज मॉस्को जाएगी। हां, उन्होंने राष्ट्रपति ट्रंप के साथ हमारी मीटिंग का इंतजार किया, और अब वे जाएंगे। और मेरी टीम अमेरिकी टीम से मिलेगी, और मुझे लगता है कि यह अमीरात में पहली त्रिपक्षीय मीटिंग होगी। यह कल और परसों होगी। हां, अमीरात में दो दिन की मीटिंग होगी। मुझे उम्मीद है कि अमीरात को इसके बारे में पता होगा। कभी-कभी हमें अमेरिकी तरफ से ऐसे सरप्राइज मिलते हैं। लेकिन फिर भी, वे वहां जाएंगे, और मुझे लगता है कि यह अच्छा है।”
रूस-यूक्रेन और अमेरिकी प्रतिनिधि होंगे शामिल
जेलेंस्की ने आगे कहा, “अगर टेक्निकल लेवल पर, हम यह त्रिपक्षीय मीटिंग शुरू करेंगे, तो मुझे उम्मीद है कि हमें कुछ मिलेगा… मुझे नहीं पता। रूसियों को समझौते के लिए तैयार रहना होगा क्योंकि, आप जानते हैं, सभी को तैयार रहना होगा, सिर्फ यूक्रेन को नहीं। और यह हमारे लिए जरूरी है। तो, हम देखेंगे कि क्या नतीजा निकलता है, लेकिन हमारे लोग आज अमेरिकियों से मिलेंगे। फिर अमेरिकी कल रूसियों से मिलेंगे। या शायद आज रात, मुझे नहीं पता कब। शायद पुतिन सो रहे हों। और कल और परसों, हमारे लोगों की त्रिपक्षीय मीटिंग होगी। यह किसी भी तरह की बातचीत न होने से बेहतर है।”
ट्रंप ने फिर की युद्धविराम की अपील
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि उनकी यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के साथ बैठक अच्छी रही और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को उनका संदेश है कि ‘‘युद्ध समाप्त होना चाहिए’’। स्विट्जरलैंड के रिजॉर्ट शहर दावोस में विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) के वार्षिक सम्मेलन में हिस्सा लेने के बाद स्वदेश लौटने से पहले ट्रंप ने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल आज या कल पुतिन से मुलाकात करेगा।
ट्रंप ने क्या कहा
उन्होंने कहा, ‘‘मेरी मुलाकात राष्ट्रपति जेलेंस्की से यहां हुई। बैठक अच्छी रही। हम (अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल) आज या कल राष्ट्रपति पुतिन से मिलेंगे।’’ अमेरिकी राष्ट्रपति से जब सवाल किया गया कि पुतिन के लिए उनका क्या संदेश है तो उन्होंने कहा, ‘‘युद्ध को समाप्त करना होगा। बहुत से लोग मारे गए हैं।’’













