कार में 8 लोग थे सवार
गल्फ न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, दुर्घटना का शिकार हुई कार में आठ लोग सवार थे। इनमें माता-पिता के अलावा पांच बच्चे और एक नौकरानी शामिल थी। रिपोर्ट में गल्फ न्यूज से बातचीत के दौरान मृतकों के एक रिश्तेदार ने बताया कि दुर्घटना में दंपति के तीन बच्चों और उनकी नौकरानी की मौत हो गई। वहीं, माता-पिता और दो अन्य भाई-बहन गंभीर रूप से घायल हैं। जिंदा बचे लोगों में से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है।
मृतकों की हुई पहचान
दुर्घटना का शिकार हुए परिवार की मदद कर रहे एक सोशल वर्कर ने बताया कि मरने वालों की पहचान अब्दुल लतीफ और रुखसाना के बच्चों अशज उम्र 14 साल, अम्मार उम्र 12 साल और अय्याश उम्र 5 साल के साथ-साथ परिवार की घरेलू सहायिका बुशरा के रूप में हुई है। अब्दुल लतीफ, रुखसाना और उनके दो अन्य बच्चे, इज्जा उम्र 10 साल और अज्जाम उम्र 7 साल फिलहाल अबू धाबी के एक अस्पताल में इलाज करवा रहे हैं।
मृतकों को दुबई में दफनाया जाएगा
गल्फ न्यूज से बात करते हुए सोशल वर्कर ने बताया कि घटना के तुरंत बाद रिश्तेदार और दोस्त अस्पताल पहुंचे। सोशल वर्कर ने कहा, “परिवार ने बच्चों को UAE में ही दफनाने का फैसला किया है। हम अंतिम संस्कार की प्रक्रियाओं और नौकरानी के पार्थिव शरीर को वापस भेजने में उनकी मदद कर रहे हैं।” गल्फ न्यूज ने यह भी बताया कि उसने दुर्घटना पर आधिकारिक टिप्पणी के लिए अबू धाबी पुलिस से संपर्क किया है।













