• Technology
  • UPI पेमेंट करते हैं? एक गलती खाली कर सकती है बैंक अकाउंट, बचना के लिए ध्यान रखें ये बातें

    How to safe during using UPI App: UPI पेमेंट करना तो बहुत आसान है, लेकिन लोग इसके जरिए होने वाले फ्रॉड से अनजान होते हैं। Paytm , PhonePe और Google Pay का इस्तेमाल करने वालों को कई बातों को ध्यान रखना चाहिए। एक गलती आपका बैंक अकाउंट खाली कर सकती है। रोजाना हजारों लोग फेक


    Azad Hind Desk अवतार
    By Azad Hind Desk जनवरी 1, 2026
    Views
    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement
    How to safe during using UPI App: UPI पेमेंट करना तो बहुत आसान है, लेकिन लोग इसके जरिए होने वाले फ्रॉड से अनजान होते हैं। Paytm , PhonePe और Google Pay का इस्तेमाल करने वालों को कई बातों को ध्यान रखना चाहिए। एक गलती आपका बैंक अकाउंट खाली कर सकती है। रोजाना हजारों लोग फेक लिंक, गलत QR कोड या फोन कॉल के जरिए ठगी का शकार होते हैं। इस कारण लोगों को कई बातों का ध्यान रखना चाहिए, इससे वे ठगी से बच सकते हैं।

    यूपीआई पिन कभी ना करें शेयर

    कभी भी अपना यूपीआई पिन किसी के साथ शेयर नहीं करना चाहिए। बैंक आदि कोई भी सरकारी बॉडी आपसे यूपीआई पिन नहीं मांगती है। साथ ही, ध्यान रखें कि पैसे रिसीव करने के लिए भी पिन की जरूरत नहीं होती है। स्कैमर्स ठगी करने के लिए कॉल या फिर मैसेज के जरिए यूपीआई पिन मांगते हैं और पिन शेयर करना आपकी सबसे गड़ी गलती होती है। कभी भी अपना यूपीआई पिन किसी के साथ शेयर ना करें।

    रिफंड के नाम पर आए अनजान लिंक पर क्लिक ना करें

    रिफंड या फिर रिवॉर्ड के लिए आए किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक ना करें। WhatsApp या SMS से आए लिंक पर क्लिक करने से बचें। ये फिशिंग लिंक होते हैं और इस पर क्लिक करते ही स्कैमर्स को आपके डिवाइस का एक्सेस मिल जाता है और वे आपके यूपीआई ऐप का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

    QR कोड स्कैन करने से पहले चेक करें

    कई बार जल्दी में हम बिना देखे ही क्यूआर कोड स्कैन कर लेते हैं। दुकान पर लगे QR कोड को स्कैन करें तो अमाउंट और रिसीवर का नाम मैच करें। फेक QR से पैसा गलत अकाउंट में चला जाता है।

    ट्रांजेक्शन लिमिट सेट करें

    UPI ऐप में डेली ट्रांजेक्शन की लिमिट सेट कर सकते हैं। आप ऐप की सेटिंग में जाकर डेली लिमिट कम सेट कर सकते हैं। इससे अगर आपका अकाउंट या डिवाइस किसी के हाथ में लग जाए तो वह ज्यादा पैसे भी ट्रांसफर नहीं कर सकेगा।

    अनजान नंबर से कॉल पर भरोसा न करें

    डिजिटल अरेस्ट, KYC अपडेट या लॉटरी जीतने वाले कॉल फेक होते हैं। स्कैमर्स इनके बहाने आपसे ओटीपी या फिर पिन मांग सकते हैं। इस कारण ऐसे कॉल से सावधान रहें।

    आधिकारिक स्टोर से डाउनलोड करें UPI ऐप

    यूपीआई ऐप हमेशा आधिकारिक ऐप स्टोर से ही डाउनलोड करें। एंड्रॉयड यूजर्स को गूगल प्ले स्टोर और ऐपल यूजर्स को ऐपल ऐप स्टोर से ही Google Pay, PhonePe, BHIM जैसे ऐप्स डाउनलोड करने की सलाह दी जाती है।

    फ्रॉड हो तो इस नंबर पर करें कॉल

    अगर आपके साथ कोई फ्रॉड हो जाए तो आपको तुरंत 1930 नंबर पर कॉल करना चाहिए। या फिर आप cybercrime.gov.in पर रिपोर्ट भी कर सकते हैं।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    हर महीने  ₹199 का सहयोग देकर आज़ाद हिन्द न्यूज़ को जीवंत रखें। जब हम आज़ाद हैं, तो हमारी आवाज़ भी मुक्त और बुलंद रहती है। साथी बनें और हमें आगे बढ़ने की ऊर्जा दें। सदस्यता के लिए “Support Us” बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।