• Business
  • Upper Circuit Share: गिरते बाजार में अपर सर्किट पर पहुंचा यह शेयर, दो हफ्ते में 50% से ज्यादा रिटर्न

    नई दिल्ली: मंगलवार को शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव भरा दिन रहा। हालांकि बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ। बीएसई सेंसेक्स 250.48 अंक की गिरावट के साथ 83,627.69 पर और एनएसई निफ्टी 57.95 अंक टूटकर 25,732.30 अंक पर बंद हुआ। वहीं इस गिरावट के बाद भी कई शेयर निवेशकों को जबरदस्त रिटर्न दे गए। इनमें कई


    Azad Hind Desk अवतार
    By Azad Hind Desk जनवरी 13, 2026
    Views
    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement
    नई दिल्ली: मंगलवार को शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव भरा दिन रहा। हालांकि बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ। बीएसई सेंसेक्स 250.48 अंक की गिरावट के साथ 83,627.69 पर और एनएसई निफ्टी 57.95 अंक टूटकर 25,732.30 अंक पर बंद हुआ। वहीं इस गिरावट के बाद भी कई शेयर निवेशकों को जबरदस्त रिटर्न दे गए। इनमें कई ऐसे भी रहे जिनमें अपर सर्किट लगा। इन्हीं में एक शेयर मंगलम ड्रग्स एंड ऑर्गेनिक्स लिमिटेड (Mangalam Drugs & Organics Ltd) का भी है। मंगलवार को यह शेयर 5 फीसदी के अपर सर्किट पर पहुंच गया।

    सोमवार को यह शेयर 40.70 रुपये पर बंद हुआ था। मंगलवार को यह तेजी के साथ 42.70 रुपये पर खुला और पलक झपकते ही 5 फीसदी के अपर सर्किट के साथ 42.73 रुपये पर पहुंच गया। सोमवार को भी इस शेयर में अपर सर्किट लगा था। मंगलवार को भी इसमें सुबह ही अपर सर्किट लग गया था और पूरे दिन स्तर पर कारोबार करता रहा। इसका मतलब है कि इतनी ज्यादा मांग थी कि बाजार में बेचने के लिए पर्याप्त शेयर ही नहीं थे।
    शेयर मार्केट क्रैश… 6 दिन में 17000000000000 रुपये स्वाहा, ये 5 कारण बने विलेन

    इस साल जबरदस्त रिटर्न

    यह शेयर पिछले कुछ दिनों से निवेशकों को जबरदस्त रिटर्न दे रहा है। इस साल यानी 1 जनवरी से लेकर अब तक इसने 50 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया है। लेकिन इसमें तेजी 27 दिसंबर 2026 से बनी है। 26 दिसंबर को इसकी कीमत 23.78 रुपये प्रति शेयर थी। इसके बाद इसमें तेजी आनी शुरू हुई। 31 दिसंबर को यह शेयर 27.51 रुपये पर था। अब यह शेयर 42.73 रुपये पर है। ऐसे में 26 दिसंबर से इसमें करीब 80 फीसदी और इस साल 1 जनवरी से अब तक 55 फीसदी की तेजी आई है।

    क्या है कंपनी का काम?

    मंगलम ड्रग्स एंड ऑर्गेनिक्स कंपनी फार्मास्यूटिकल्स एंड बायोटेक्नोलॉजी सेक्टर में काम करती है। यह कंपनी 1977 में इनकॉर्पोरेट हुई थी। यह कंपनी कई तरह की दवाएं और ऑर्गेनिक व इनऑर्गेनिक केमिकल बनाती है। यह भारत की उन चुनिंदा कंपनियों में से एक है जिन्हें वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन (WHO) ने मंजूरी दी है। यह कंपनी विलियम जे. क्लिंटन फाउंडेशन के साथ मिलकर मलेरिया की दवाएं बनाती है। बीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक कंपनी का मार्केट कैप 67.63 करोड़ रुपये है।

    डिस्क्लेमर: इस विश्लेषण में दिए गए सुझाव व्यक्तिगत विश्लेषकों या ब्रोकिंग कंपनियों के हैं, आज़ाद हिन्द के नहीं। हम निवेशकों को सलाह देते हैं कि किसी भी निवेश का निर्णय लेने से पहले प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श कर लें। क्योंकि शेयर बाजार की परिस्थितियां तेजी से बदल सकती हैं।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    हर महीने  ₹199 का सहयोग देकर आज़ाद हिन्द न्यूज़ को जीवंत रखें। जब हम आज़ाद हैं, तो हमारी आवाज़ भी मुक्त और बुलंद रहती है। साथी बनें और हमें आगे बढ़ने की ऊर्जा दें। सदस्यता के लिए “Support Us” बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।