• International
  • US Iran War: ईरान पर अमेरिकी हमले का डर, तेहरान में अंडरग्राउंड शेल्टर में छिपे सुप्रीम लीडर खामेनेई

    तेहरान: ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्लाह अली खामेनेई अमेरिकी हमले के डर से तेहरान में बने एक खास अंडरग्राउंड शेल्टर में चले गए हैं। यह दावा ईरान इंटरनेशनल ने ईरान सरकार के करीबी दो सूत्रों के हवाले से किया है। रिपोर्ट में बताया गया है कि ईरान के सीनियर मिलिट्री और सुरक्षा अधिकारियों ने अमेरिका


    Azad Hind Desk अवतार
    By Azad Hind Desk जनवरी 24, 2026
    Views
    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement
    तेहरान: ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्लाह अली खामेनेई अमेरिकी हमले के डर से तेहरान में बने एक खास अंडरग्राउंड शेल्टर में चले गए हैं। यह दावा ईरान इंटरनेशनल ने ईरान सरकार के करीबी दो सूत्रों के हवाले से किया है। रिपोर्ट में बताया गया है कि ईरान के सीनियर मिलिट्री और सुरक्षा अधिकारियों ने अमेरिका के संभावित हमले का खतरा बढ़ने का आकलन किया था, जिसके बाद यह कदम उठाया गया है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने खामेनेई को सबसे बड़ा निशाना बताया है।

    खामेनेई के बेटे ने संभाला ऑफिस

    रिपोर्ट में कहा गया है कि अयातुल्लाह अली खामेनेई जिस अंडरग्राउंड सुरंग में छिपे हुए हैं, वह काफी मजबूत है। यह सुरंग कई दूसरी सुरंगों के नेटवर्क से जुड़ी हुई है, जिसका इस्तेमाल आपातकालीन परिस्थितियों में हवाई हमलों से बचने के लिए किया जा सकता है। सूत्रों ने बताया कि सुप्रीम लीडर के तीसरे बेटे मसूद खामेनेई ने लीडर के ऑफिस का रोज़ाना का मैनेजमेंट संभाल लिया है और वह सरकार की एग्जीक्यूटिव ब्रांच के साथ बातचीत का मुख्य जरिया हैं।

    ईरान ने पूर्ण युद्ध की धमकी दी

    ईरानी सशस्त्र बल ‘रिवॉल्यूशनरी गार्ड’ के कमांडर ने शनिवार को कहा कि देश पहले से कहीं अधिक तैयार है, उसकी उंगली ट्रिगर पर रखी हुई है। यह चेतावनी अमेरिकी युद्धपोतों के मध्य पूर्व की ओर बढ़ने के बीच आई। ईरान में सत्ता प्रतिष्ठान के खिलाफ भड़के विरोध प्रदर्शनों में हजारों लोगों के मारे जाने की खबर है। ईरान की सर्वोच्च राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के करीबी समाचार प्रतिष्ठान ‘नूरन्यूज’ ने अपने टेलीग्राम चैनल पर कहा कि कमांडर जनरल मोहम्मद पाकपुर ने अमेरिका और इजराइल को चेतावनी दी कि वे किसी भी प्रकार की गलतफहमी न पालें।

    ईरानी सेना जवाब देने को तैयार

    नूरन्यूज ने पाकपुर के हवाले से कहा, “इस्लामिक रिवॉल्यूशनरी गार्ड्स और ईरान, ‘कमांडर-इन-चीफ’ के आदेशों और निर्देशों को पूरा करने के लिए पहले से कहीं अधिक तैयार हैं, उनकी उंगलियां ‘ट्रिगर’ पर हैं।” ईरान की मुद्रा, रियाल की गिरती कीमत के कारण 28 दिसंबर को शुरू हुए और लगभग दो सप्ताह तक देश भर में जारी रहे प्रदर्शनों पर हुई हिंसक कार्रवाई के बाद ईरान और अमेरिका के बीच तनाव अब भी बना हुआ है।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    हर महीने  ₹199 का सहयोग देकर आज़ाद हिन्द न्यूज़ को जीवंत रखें। जब हम आज़ाद हैं, तो हमारी आवाज़ भी मुक्त और बुलंद रहती है। साथी बनें और हमें आगे बढ़ने की ऊर्जा दें। सदस्यता के लिए “Support Us” बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।