• International
  • US Iran War: अमेरिका ने हमला किया तो पहली बार S-400 से होगी सीधी टक्‍कर, ईरान की तैयारी तो देखें

    तेहरान: ईरान में प्रदर्शनकारियों के खिलाफ जारी कार्रवाई को लेकर अमेरिकी बिफरा हुआ है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान को सैन्य कार्रवाई की धमकी दी है। आशंका जताई जा रही है कि अमेरिका ईरान के तेल पर कब्जे के लिए सैन्य कार्रवाई कर सकता है। हालांकि, अमेरिका को ईरानी प्रतिरोध का भी सामना करना


    Azad Hind Desk अवतार
    By Azad Hind Desk जनवरी 12, 2026
    Views
    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement
    तेहरान: ईरान में प्रदर्शनकारियों के खिलाफ जारी कार्रवाई को लेकर अमेरिकी बिफरा हुआ है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान को सैन्य कार्रवाई की धमकी दी है। आशंका जताई जा रही है कि अमेरिका ईरान के तेल पर कब्जे के लिए सैन्य कार्रवाई कर सकता है। हालांकि, अमेरिका को ईरानी प्रतिरोध का भी सामना करना पड़ेगा। ईरान ने पिछले कुछ वर्षों में रूस और चीन की मदद से अपनी सैन्य शक्ति बढ़ाई है। इसके अलावा ईरान ने स्वदेशी हथियार भी विकसित किए हैं, जिनमें एयर डिफेंस सिस्टम प्रमुख हैं। ऐसे में जानें कि अगर अमेरिका हमला करता है तो उसे ईरान के किन एयर डिफेंस सिस्टम का मुकाबला करना होगा।

    S-300 PMU2

    इसे ईरान के रणनीतिक डिफेंस की रीढ़ माना जाता है। हालांकि, अक्टूबर 2024 में इजरायली हवाई हमलों के दौरान ये बुरी तरह नाकाम हुईं। कई S-300 PMU2 को भारी नुकसान पहुंचा। ऐसे में ईरान को अपनी रणनीति बदलनी पड़ी और स्वदेशी विकल्पों पर ज्यादा ध्यान देना पड़ा।

    S-400 सिस्टम

    ऐसी रिपोर्ट है कि रूस ने 2025 के अंत में ईरान को S-400 मिसाइल सिस्टम की डिलीवरी की है। यह सिस्टम 400 किमी की रेंज में किसी भी हवाई लक्ष्य को धाराशायी करने में सक्षम है। इसके अलावा यह स्टील्थ विमानों और बैलिस्टिक मिसाइलों को भी मार गिरा सकता है।

    बावर-373

    यह ईरान का स्वदेशी एयर डिफेंस सिस्टम है। बावर-373 एक लंबी दूरी का इंटरसेप्टर है। इसमें सैयाद-4B मिसाइल का इस्तेमाल किया जाता है। इसकी रेंज 300 किमी है। ईरान का दावा है कि बावर-373 रूसी S-300 से बेहतर है। इसे खास तौर पर पांचवीं पीढ़ी के लड़ाकू विमानों का मुकाबला करने के लिए विकसित किया गया है।

    खोर्दाद-15

    खोर्दाद-15 एक मोबाइल मध्यम से लंबी दूरी का सिस्टम है जो पैसिव फेज़्ड एरे रडार से लैस है। इसे 85 किलोमीटर दूर से स्टील्थ एयरक्राफ्ट का पता लगाने और 45 किलोमीटर की रेंज में उन्हें नष्ट करने के लिए डिजाइन किया गया है।

    खोर्दाद-3

    खोर्दाद-3 एयर डिफेंस सिस्टम की रेंज 105 किमी है। इसे खासतौर पर संवेदनशील सैन्य अड्डों की सुरक्षा के लिए तैनात किया गया है। ईरान का दावा है कि खोर्दाद-3 ने 2019 में एक अमेरिकी ग्लोबल हॉक ड्रोन को मार गिराया था।

    9-डे सिस्टम

    9-डे सिस्टम को खास तौर पर क्रूज मिसाइलों और ड्रोन जैसे दुश्मनों से निपटने के लिए डिजाइन किया गया है। यह एक मोबाइल एयर डिफेंस सिस्टम है, जिसे कहीं भी तैनात किया जा सकता है। यह 5 से 30 किमी की रेंज में कम ऊंचाई पर उड़ने वाले लक्ष्यों को आसानी से मार गिरा सकता है।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    हर महीने  ₹199 का सहयोग देकर आज़ाद हिन्द न्यूज़ को जीवंत रखें। जब हम आज़ाद हैं, तो हमारी आवाज़ भी मुक्त और बुलंद रहती है। साथी बनें और हमें आगे बढ़ने की ऊर्जा दें। सदस्यता के लिए “Support Us” बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।