• International
  • US News: अमेरिका की सड़कों पर यह गदर कैसा, कहीं दुनिया कब्जाने निकले ट्रंप को लेने के देने न पड़ जाएं

    वॉशिंगटन: अमेरिका में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की नीतियों के खिलाफ बड़ी संख्या में लोग प्रदर्शन कर रहे हैं। शुक्रवार को हजारों प्रदर्शनकारियों ने कड़ाके की ठंड का सामना करते हुए मिनियापोलिस की सड़कों पर मार्च किया। उन्होंने मिनियापोलिस में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की इमिग्रेशन कार्रवाई को खत्म करने की मांग की। इस दौरान कड़ाके


    Azad Hind Desk अवतार
    By Azad Hind Desk जनवरी 24, 2026
    Views
    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement
    वॉशिंगटन: अमेरिका में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की नीतियों के खिलाफ बड़ी संख्या में लोग प्रदर्शन कर रहे हैं। शुक्रवार को हजारों प्रदर्शनकारियों ने कड़ाके की ठंड का सामना करते हुए मिनियापोलिस की सड़कों पर मार्च किया। उन्होंने मिनियापोलिस में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की इमिग्रेशन कार्रवाई को खत्म करने की मांग की। इस दौरान कड़ाके की ठंड भी उन्हें नहीं रोक सकी। रैली के वक्त शहर का तापमान माइनस 20 फ़ारेनहाइट (माइनस 29 सेल्सियस) तक गिर गया था। वहीं, आयोजकों ने दावा किया कि उनके इस विरोध प्रदर्शन में लगभग 50,000 लोग सड़कों पर उतरे। यह विरोध प्रदर्शन डोनाल्ड ट्रंप की आक्रामक टैरिफ नीति और दूसरे देशों पर सैन्य कार्रवाइयों की धमकियों के बीच हो रहा है।

    जेडी वेंस का दौरा भी नहीं आया काम

    विरोध प्रदर्शन के कारण पूरे मिनिसोटा में बड़े पैमाने पर बिजनेस बंद रहे और कर्मचारी सड़कों पर विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए। यह प्रदर्शन अमेरिकी इमिग्रेशन और कस्टम्स एनफोर्समेंट एजेंटों और ट्रंप की कार्रवाई का विरोध करने वाले प्रदर्शनकारियों के बीच हफ्तों तक कभी-कभी हिंसक झड़पों के बाद हुआ है। इस रैली के ठीक एक दिन पहले ही अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने ICE अधिकारियों के समर्थन में मिनियापोलिस का दौरा किया था। उन्होंने स्थानीय नेताओं और कार्यकर्ताओं से तनाव कम करने की अपील की थी। उनका कहना था कि ICE एजेंट इमिग्रेशन कानूनों का उल्लंघन करने वालों को हिरासत में लेने का एक महत्वपूर्ण मिशन चला रहे हैं।

    100 पादरियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

    इस बीच मिनियापोलिस–सेंट पॉल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर शुक्रवार को आव्रजन प्रवर्तन के विरोध में प्रदर्शन कर रहे लगभग 100 पादरियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। यह जानकारी प्रदर्शन आयोजित करने वाले समूह फेथ इन मिनेसोटा ने दी। ‘मेट्रोपॉलिटन एयरपोर्ट्स कमीशन’ के प्रवक्ता जेफ ली ने बताया कि पादरियों को अवैध प्रवेश और शांति अधिकारी के आदेशों की अवहेलना करने के आरोप में मामूली अपराध के नोटिस दिए गए और बाद में छोड़ दिया गया। उन्हें मिनियापोलिस सेंट पॉल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के मुख्य टर्मिनल के बाहर इसलिए गिरफ्तार किया गया क्योंकि वे हवाई सेवाओं में बाधा डाल रहे थे। प्रदर्शनकारियों ने अमेरिका आव्रजन एवं सीमा शुल्क प्रवर्तन (आईसीई) से मिनेसोटा से जाने की मांग की।

    ICE एजेंटों की मनमानी से भड़की हिंसा

    स्थानीय मीडिया के मुताबिक, 7 जनवरी को प्रवासन कार्रवाई के दौरान आईसीई के एजेंट जोनाथन रॉस की गोली से 37 वर्षीय अमेरिकी नागरिक और मां रेनी गुड की मौत हो गई थी, जिससे तनाव बढ़ गया है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने बताया कि इस गोलीबारी के बाद मिनियापोलिस इलाके में रोजाना विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। यह प्रदर्शन शुक्रवार को हुए एक बड़े आंदोलन का हिस्सा था, जिसे “आईसीई आउट ऑफ मिनेसोटा: ए डे ऑफ ट्रुथ एंड फ्रीडम” नाम दिया गया। इसी दौरान कुछ प्रदर्शनकारियों ने उस सड़क को भी रोक लिया जो बिशप हेनरी व्हिपल फेडरल बिल्डिंग तक जाती है, जहां आईसीई के दफ्तर हैं। हेनेपिन काउंटी शेरिफ कार्यालय के अनुसार, कई घंटों तक प्रदर्शन चलता रहा। पुलिस के हटने का आदेश देने से पहले कुछ प्रदर्शनकारियों ने वाहनों पर बर्फ के टुकड़े फेंके, जिससे शीशे टूट गए।

    इस बीच, अमेरिकी गृह मंत्रालय ने पुष्टि की कि दो वर्षीय और पांच वर्षीय बच्चों को उनके पिता के साथ हिरासत में लिया गया है। दरअसल, मिनेसोटा में संघीय एजेंट स्कूल से घर लौट रहे पांच साल के एक बच्चे को उसके पिता के साथ टेक्सास के एक हिरासत केंद्र में ले गए। आईसीई ने कहा कि उनका लक्ष्य बच्चे को पकड़ना नहीं था, बल्कि कार्रवाई उसके पिता एड्रियन अलेक्ज़ेंडर कोनेहो एरियस को लेकर की गई थी, जो कथित तौर पर अवैध रूप से अमेरिका में हैं। बच्चा मिनियापोलिस उपनगर से चौथा छात्र है, जिसे हाल के हफ्तों में आव्रजन अधिकारियों ने हिरासत में लिया है। इन घटनाओं को लेकर पूरे राज्य में तनाव पैदा हो गया है।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    हर महीने  ₹199 का सहयोग देकर आज़ाद हिन्द न्यूज़ को जीवंत रखें। जब हम आज़ाद हैं, तो हमारी आवाज़ भी मुक्त और बुलंद रहती है। साथी बनें और हमें आगे बढ़ने की ऊर्जा दें। सदस्यता के लिए “Support Us” बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।