उस्मान ख्वाजा ने गंभीर आरोप लगाए
15 साल इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने के बाद संन्यास लेते समय उस्मान ख्वाजा ने कई ऐसी बातें कहीं जो चौंकाने वाली हैं। उन्होंने कहा कि हमेशा से टीम में खुद को थोड़ा ‘अलग’ महसूस करते थे। इसकी वजह उनकी बैकग्राउंड और रंग था। ख्वाजा ने मीडिया से बात करते हुए कहा, ‘मैं हमेशा से थोड़ा अलग महसूस करता आया हूं, आज भी कर रहा हूं। मैं एक ‘कलर्ड’ क्रिकेटर हूं। ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम मेरी राय में सर्वश्रेष्ठ टीम है। यह हमारा गौरव है। लेकिन मैंने कई मायनों में खुद को बहुत अलग महसूस किया है, जिस तरह से मेरे साथ व्यवहार हुआ, जिस तरह से चीजें हुईं।’
पूर्व क्रिकेटर पर भी हमला बोला
उस्मान ख्वाजा ने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर्स और मीडिया पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा- मेरी पीठ में ऐंठन हुई थी और यह ऐसी चीज थी जिसे मैं कंट्रोल नहीं कर सकता था। लेकिन जिस तरह से मीडिया और पूर्व खिलाड़ियों ने मुझ पर हमला किया, मैं उसे दो दिन झेल सकता था, लेकिन मैंने उसे लगातार पांच दिन झेला।
87 टेस्ट खेल चुके उस्मान ख्वाजा ने कहा कि वह ऐसे कई क्रिकेटर्स के उदाहरण दे सकते हैं जिन्हें उतनी आलोचना का सामना नहीं करना पड़ा जितना उन्हें करना पड़ा। उनका मानना है कि यह उनके रंग की वजह से था। ख्वाजा ने कहा, ‘अभी भी थोड़ी बहुत ऐसी बातें हैं, जिनसे मुझे हर दिन लड़ना पड़ता है। ये मेरे लिए बहुत निराशाजनक है। मैं आपको ऐसे कई खिलाड़ियों के नाम बता सकता हूं जो गोल्फ खेलते हैं और चोटिल हो जाते हैं।














