• Business
  • Vande Bharat Sleeper Train: पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन शुरू, पीएम मोदी ने दिखाई हरी झंडी, जानें कितना होगा किराया

    नई दिल्ली: देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन शुरू हो गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को पश्चिम बंगाल के मालदा से इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। यह ट्रेन हावड़ा (पश्चिम बंगाल) और कामाख्या (असम) के बीच चलेगी। वंदे भारत के अलावा पीएम मोदी कल यानी 18 जनवरी को अमृत भारत एक्सप्रेस


    Azad Hind Desk अवतार
    By Azad Hind Desk जनवरी 17, 2026
    Views
    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement
    नई दिल्ली: देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन शुरू हो गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को पश्चिम बंगाल के मालदा से इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। यह ट्रेन हावड़ा (पश्चिम बंगाल) और कामाख्या (असम) के बीच चलेगी। वंदे भारत के अलावा पीएम मोदी कल यानी 18 जनवरी को अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को भी हरी झंडी दिखाएंगे। ये ट्रेनें उत्तर बंगाल और उत्तर-पूर्व को दक्षिण भारत से जोड़ेंगी।

    रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव शुक्रवार शाम को ही मालदा पहुंच गए थे। वे इस कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने आए थे। यह नई वंदे भारत स्लीपर ट्रेन बहुत आधुनिक है। इसमें कुल 16 कोच हैं। यह एक बार में 823 यात्रियों को ले जा सकती है। यह ट्रेन 180 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ सकती है। इससे यात्रा का समय काफी कम हो जाएगा। वंदे भारत स्लीपर ट्रेन आधुनिक भारत की बढ़ती परिवहन जरूरतों को पूरा करने के लिए विकसित की गई है। यह पूरी तरह से वातानुकूलित (AC) ट्रेन यात्रियों को किफायती किराए पर हवाई जहाज जैसी यात्रा का अनुभव प्रदान करेगी। इससे लंबी दूरी की यात्राएं तेज, सुरक्षित और अधिक सुविधाजनक बनेंगी।
    वंदे भारत स्लीपर ट्रेन समेत 3250 करोड़ की परियोजनाओं की शुरुआत, जानिए बंगाल पहुंच रहे पीएम मोदी देंगे क्या सौगातें

    कितना देना होगा किराया?

    • हावड़ा से कामाख्या तक थर्ड एसी (3AC) का किराया 2,299 रुपये रखा गया है। वहीं हावड़ा से न्यू जलपाईगुड़ी का किराया 1,334 रुपये होगा। हावड़ा से मालदा टाउन का किराया 960 रुपये होगा।
    • सेकंड एसी (2AC) श्रेणी में हावड़ा से कामाख्या का किराया 2,970 रुपये होगा। इसी श्रेणी में हावड़ा से न्यू जलपाईगुड़ी का टिकट 1,724 रुपये का होगा। हावड़ा से मालदा टाउन का किराया 1,240 रुपये होगा।
    • फर्स्ट एसी (1AC) श्रेणी में यात्रियों को हावड़ा से कामाख्या तक के लिए 3,640 रुपये देने होंगे। हावड़ा से न्यू जलपाईगुड़ी का किराया 2,113 रुपये होगा। मालदा टाउन तक के टिकट की कीमत 1,520 रुपये होगी।

    पीएम दो दिन के दौरे पर

    पीएम मोदी 17 और 18 जनवरी को पश्चिम बंगाल और असम के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। यह दौरा पूर्वी और उत्तर-पूर्वी भारत के विकास और कनेक्टिविटी को मजबूत करने की दिशा में एक बड़ा कदम है। पीएम मोदी 18 जनवरी को गुवाहाटी (कामाख्या)-रोहतक और डिब्रूगढ़-लखनऊ (गोमती नगर) के बीच दो नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे। ये नई ट्रेन सेवाएं पूर्वोत्तर और उत्तरी भारत के बीच रेल संपर्क को मजबूत करेंगी। इससे लोगों के लिए यात्रा सुरक्षित और अधिक सुविधाजनक हो जाएगी।

    इसके साथ ही प्रधानमंत्री चार नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को वर्चुअली हरी झंडी दिखाएंगे। ये ट्रेनें न्यू जलपाईगुड़ी- नागरकोइल अमृत भारत एक्सप्रेस, न्यू जलपाईगुड़ी-तिरुचिरापल्ली अमृत भारत एक्सप्रेस, अलीपुरद्वार-एसएमवीटी बेंगलुरु अमृत भारत एक्सप्रेस और अलीपुरद्वार-मुंबई (पनवेल) अमृत भारत एक्सप्रेस होंगी। ये सेवाएं आम नागरिकों, छात्रों, प्रवासी श्रमिकों और व्यापारियों की गतिशीलता की जरूरतों का समर्थन करेंगी। साथ ही, ये अंतरराज्यीय आर्थिक और सामाजिक संबंधों को भी मजबूत करेंगी।

    आईटी पेशेवरों को भी कनेक्टिविटी

    प्रधानमंत्री दो नई ट्रेन सेवाओं को भी हरी झंडी दिखाएंगे जिनमें एलएचबी कोच लगे होंगे। ये ट्रेनें राधिकापुर-एसएमवीटी बेंगलुरु एक्सप्रेस और बालुरघाट-एसएमवीटी बेंगलुरु एक्सप्रेस होंगी। ये ट्रेनें क्षेत्र के युवाओं, छात्रों और आईटी पेशेवरों को बेंगलुरु जैसे प्रमुख आईटी और रोजगार हब तक सीधी, सुरक्षित और आरामदायक यात्रा कनेक्टिविटी प्रदान करेंगी।

    18 जनवरी को, प्रधानमंत्री सिंगूर, हुगली जिले में लगभग 830 करोड़ रुपये की विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन, शिलान्यास और हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ करेंगे। ये परियोजनाएं आधुनिक बुनियादी ढांचे के निर्माण और बेहतर कनेक्टिविटी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी। ये पूर्वी और उत्तर-पूर्वी क्षेत्रों को राष्ट्र के प्रमुख विकास इंजनों के रूप में मजबूत करेंगी।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    हर महीने  ₹199 का सहयोग देकर आज़ाद हिन्द न्यूज़ को जीवंत रखें। जब हम आज़ाद हैं, तो हमारी आवाज़ भी मुक्त और बुलंद रहती है। साथी बनें और हमें आगे बढ़ने की ऊर्जा दें। सदस्यता के लिए “Support Us” बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।