अरमान मलिक, फेमस यूट्यूबर हैं। उन्होंने दो शादियां की हैं। पायल मलिक और कृतिका मलिक से इन्हें चार बच्चे हैं। पांचवा बच्चा भी जल्द ही आने वाला है। इन सबके बीच दूसरी पत्नी के हुए जैद मलिक अक्सर सोशल मीडिया पर अपने गुड लुक्स के कारण सबके पसंदीदा बने हुए हैं। वह तो अब साउथ की फिल्म में भी काम कर रहे हैं, जिसके लिए उन्हें एक दिन के 3 लाख रुपये भी मिल रहे हैं।
शहनाज गिल के साथ जैद मलिक
सोशल मीडिया पर शहनाज गिल के साथ जैद मलिक के वीडियोज और फोटोज देखकर हर कोई उनका दीवाना हो रहा है। एक्ट्रेस ने तीन फोटोज पोस्ट की हैं और लिखा, ‘इसकी मासूमियत मुझे ये याद दिलाती है कि दुनिया कितनी सुंदर हो सकती है। क्यूटीपाई। जैदा मलिक।’ इस पर लोगों ने जमकर रेड हार्ट इमोजी की बारिश की है। और कुछ की निगाहें बच्चे के हाथ में पकडी हुई चॉकलेट पर अटक गई।
शहनाज-जैद की फोटो पर रिएक्शन
शहनाज गिल को बच्चे बेहद पसंद हैं। जब भारती सिहं पहला बेटा गोला छोटा था, तो वह उसके साथ भी ऐसे ही नजर आती थीं। इनके क्लिप पर एक यूजर ने लिखा, ‘इनकी क्यूटनेस का कोई मुकाबला नहीं।’ एक ने लिखा, ‘ये है जलवा जैद का।’ एक ने लिखा, ‘दो क्यूटीज एक फ्रेम में।’ एक ने लिखा, ‘दोनों मेरे फेवरेट।’ एक ने लिखा, ”














