• Entertainment
  • VIDEO: ‘बॉर्डर 2’ देखने ट्रैक्टर और गाड़ियां भर-भरकर पहुंचे लोग, लगाए ‘भारत माता की जय’ के नारे

    सनी देओल ने ‘बॉर्डर 2’ के साथ वैसा ही कर दिखाया, जैसा उन्होंने ‘गदर’, ‘गदर 2’ और ‘बॉर्डर’ के साथ किया था। जिस तरह इन फिल्मों को देखने लोग ट्रैक्टर-ट्रॉलियों में भरकर पहुंचे थे, उसी तरह ‘बॉर्डर 2’ को भी। वाकया उत्तर प्रदेश के नजीबाबाद का है, जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल


    Azad Hind Desk अवतार
    By Azad Hind Desk जनवरी 24, 2026
    Views
    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement
    सनी देओल ने ‘बॉर्डर 2’ के साथ वैसा ही कर दिखाया, जैसा उन्होंने ‘गदर’, ‘गदर 2’ और ‘बॉर्डर’ के साथ किया था। जिस तरह इन फिल्मों को देखने लोग ट्रैक्टर-ट्रॉलियों में भरकर पहुंचे थे, उसी तरह ‘बॉर्डर 2’ को भी। वाकया उत्तर प्रदेश के नजीबाबाद का है, जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है। यहां ‘बॉर्डर 2’ सिनेमाघर में लगी, तो लोग ट्रैक्टर-ट्रॉली और गाडियों में भरकर फिल्म देखने पहुंच गए। सड़क पर दूर-दूर तक ट्रक और गाड़ियां ही नजर आ रही थीं, जिन पर ‘बॉर्डर 2’ के गाने बज रहे थे। साथ में लोग ‘भारत माता की जय’ के नारे लगा रहे हैं। यानी ‘बॉर्डर 2’ का फीवर यहां पूरी तरह फैला नजर आया।

    ‘बॉर्डर 2’ देखने ट्रैक्टर और गाड़ियों में पहुंचे लोग

    इस वीडियो को विरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है और इस पर यूजर्स के खूब कमेंट्स आ रहे हैं। लोग हाथों में ‘बॉर्डर 2’ से सनी देओल के किरदार के बड़े-बड़े पोस्टर लिए थिएटर में घुसते नजर आ रहे हैं। कुछ के हाथों में तिरंगा है और वो उसे लहराते हुए भारत माता के जयकारे लगा रहे हैं। फिल्म में वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ, अहान शेट्टी और परमवीर चीमा हैं।

    तिरंगा लहराते हुए महिलाएं लगा रही थीं ‘भारत माता की जय’ के नारे

    एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें कुछ महिलाएं जीप में खड़े होकर तिरंगा लहरा रही हैं और भारत माता की जय के नारे लगा रही हैं। ये वीडियो वाकई रोंगटे खड़े कर देने वाले हैं। ‘बॉर्डर 2’ को अनुराग सिंह ने डायरेक्ट किया है। यह फिल्म 1971 के भारत-पाकिस्तान के युद्ध पर आधारित है। जहां ‘बॉर्डर’ में सिर्फ भारतीय सेना थी, वहीं सीक्वल में सेना के साथ नेवी और वायुसेना भी दुश्मनों से लड़ती नजर आ रही है।

    ‘बॉर्डर 2’ की कमाई और ओपनिंग डे पर रिकॉर्ड

    ‘बॉर्डर 2’ ने 23 जनवरी को रिलीज होते ही रिकॉर्ड बना दिया। इसने 30 करोड़ की ओपनिंग की और देश की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई वाली रिपब्लिक डे हिंदी रिलीज बन गई। फिल्म का बजट 275 करोड़ रुपये है, पर खबर है कि यह सैटेलाइट और म्यूजिक राइट्स के अलावा ओटीटी डील से 200 करोड़ की तगड़ी कमाई रिलीज से पहले ही कर चुकी है। अब देखना यह होगा कि ‘बॉर्डर 2’ अपने पहले सोमवार यानी 26 जनवरी को क्या करती है। क्या यह ‘पठान’ का सबसे ज्यादा कमाई वाली रिपब्लिक डे हिंदी रिलीज का रिकॉर्ड तोड़ पाएगी? ‘पठान’ ने रिपब्लिक डे पर रिलीज होने पर हिंदी से ही 68 करोड़ रुपये की कमाई कर ली थी।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    हर महीने  ₹199 का सहयोग देकर आज़ाद हिन्द न्यूज़ को जीवंत रखें। जब हम आज़ाद हैं, तो हमारी आवाज़ भी मुक्त और बुलंद रहती है। साथी बनें और हमें आगे बढ़ने की ऊर्जा दें। सदस्यता के लिए “Support Us” बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।