इस वीडियो में सलमान खान जैसे ही स्टेज पर जाते हैं, दूल्हे स्टेबिन बेन खुद दौड़कर उनके पास जाते हैं और झुककर सलाम करते हैं। इसके बाद सलमान खुद दुल्हन नुपूर का हाथ पकड़कर लाते हैं और दोनों नए-नवेले जोड़े के साथ फोटोज क्लिक करवाते हैं। स्टेबिन ने जिस तरह से सलमान का आशीर्वाद लिया, फैंस उनके संस्कारों की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं।
सलमान खान का वायरल वीडियो
पपाराजी को पोज देते सलमान
सलमान को देख परिवार हुआ खुश
सलमान का ये अंदाज फैंस को बहुत पसंद आ रहा है। फैंस कह रहे हैं कि कृति का पूरा परिवार सलमान का इंतजार कर रहा था और उन्होंने भी किसी को निराश नहीं किया। पूरी फैमिली उनके आगे-पीछे है, क्योंकि वो उनका ओहरा ही ऐसा है। एक ने कहा- सलमान के आने से सब कितने खुश दिख रहे हैं।
कौन-कौन सितारे हुए शामिल?
नुपूर और स्टेबिन बेन ने उदयपुर में क्रिश्चियन और हिंदू रीति-रिवाज से शादी की थी। उनकी रिसेप्शन पार्टी में फराह खान, हिना खान, सलमान खान, दिशा पाटनी, मौनी रॉय, करिश्मा तन्ना, शिवांगी जोशी, अंकिता लोखंडे, विक्की जैन, रकुल प्रीत सिंह, जैकी भगनानी, आलिया भट्ट और रणबीर कपूर सहित कई सितारे नजर आए।














