सोनी टीवी ने ‘केबीसी 17’ के आने वाले एपिसोड का प्रोमो शेयर किया है, जिसमें अमिताभ बच्चन दोस्त धर्मेंद्र को याद कर भावुक हो गए। जयदीप अहलावत ने खुद को खुशनसीब बताया क्योंकि फिल्म में उनके सबसे ज्यादा सीन्स धर्मेंद्र के साथ थे। वहीं श्रीराम राघवन ने भी धर्मेंद्र को याद किया।
धर्मेंद्र को यादकर भावुक हुए अमिताभ बच्चन
वहीं, प्रोमो में अमिताभ बच्चन दोस्त धर्मेंद्र और उनकी फिल्म ‘इक्कीस’ के लिए कह रहे हैं, ‘फिल्म ‘इक्कीस’ हमारे लिए वो आखिरी अनमोल निशानी है, जो हिंदी फिल्म जगत की महान विभूति अपने करोड़ों चाहने वालों के लिए छोड़ गए। एक कलाकार अपनी सांस के अंतिम छोर तक, कला की साधना करना चाहता है और कुछ ऐसा ही किया मेरे मित्र, मेरे परिवार, मेरे आदर्श, धर्मेन्द्र देव जी ने।’
‘यादें बनकर, दुआएं बनकर साथ चलते रहता है’
अमिताभ बच्चन ने आगे कहा, ‘धरमजी सिर्फ एक शख्स नहीं थे, एक एहसास थे। और एहसास जो होता है, वो कभी जाने नहीं देता किसी के अंदर से। बस यादें बनकर, दुआएं बनकर साथ चलते रहता है।’
धर्मेंद्र के लिए यह बोले जयदीप अहलावत
वहीं, जयदीप अहलावत ने कहा, ‘मैं बहुत लकी हूं कि उनके ज्यादातर सीन्स मेरे साथ हैं। जब वो सेट पर होते थे, ऐसा लगता नहीं था कि इतना बड़ा स्टार हमारे साथ बैठा है। ऐसा लगता था जैसा बिल्कुल परिवार का हिसा हैं।’
धर्मेंद्र का 89 साल की उम्र में निधन
धर्मेंद्र काफी समय से बीमार चल रहे थे और उन्हें सांस लेने में तकलीफ के बाद मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। दो दिन बाद ही उन्हें डिस्चार्ज करके घर भेज दिया गया था। घर पर ही डॉक्टरों की देखरेख में धर्मेंद्र का इलाज चल रहा था, पर 24 नवंबर को उनका निधन हो गया। वह 89 साल के थे। धर्मेंद्र ने ‘इक्कीस’ के लिए खुद एक कविता भी लिखी थी, जिसे उसी दिन रिलीज किया गया, जब धरम जी गुजरे। यह फिल्म का भी हिस्सा है।














