• Entertainment
  • VIDEO: ”इक्कीस’ हमारे लिए आखिरी अनमोल निशानी है’, दोस्त धर्मेंद्र को यादकर भावुक हुए अमिताभ बच्चन

    धर्मेंद्र 24 नवंबर 2025 को इस दुनिया को अलविदा कह गए और 1 जनवरी 2026 को उनकी फिल्म ‘इक्कीस’ रिलीज हो रही है। किसी ने सोचा नहीं था कि यह धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म साबित होगी, और वह इसे देखने के लिए भी नहीं रहेंगे। ‘इक्कीस’ में अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा लीड रोल


    Azad Hind Desk अवतार
    By Azad Hind Desk दिसम्बर 31, 2025
    Views
    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement
    धर्मेंद्र 24 नवंबर 2025 को इस दुनिया को अलविदा कह गए और 1 जनवरी 2026 को उनकी फिल्म ‘इक्कीस’ रिलीज हो रही है। किसी ने सोचा नहीं था कि यह धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म साबित होगी, और वह इसे देखने के लिए भी नहीं रहेंगे। ‘इक्कीस’ में अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा लीड रोल में हैं, जो सेकेंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल का किरदार निभा रहे हैं। फिल्म में जयदीप अहलावत भी हैं। हाल ही जब अगस्त्य नंदा, जयदीप अहलावत और डायरेक्टर श्रीराम राघवन ‘कौन बनेगा करोड़पति 17’ में पहुंचे, तो बिग बी भावुक हो गए। उन्होंने जिगरी यार धर्मेंद्र को याद किया, जिनके साथ ढेरों फिल्में की थीं और गहरा रिश्ता था।

    सोनी टीवी ने ‘केबीसी 17’ के आने वाले एपिसोड का प्रोमो शेयर किया है, जिसमें अमिताभ बच्चन दोस्त धर्मेंद्र को याद कर भावुक हो गए। जयदीप अहलावत ने खुद को खुशनसीब बताया क्योंकि फिल्म में उनके सबसे ज्यादा सीन्स धर्मेंद्र के साथ थे। वहीं श्रीराम राघवन ने भी धर्मेंद्र को याद किया।

    धर्मेंद्र को यादकर भावुक हुए अमिताभ बच्चन

    वहीं, प्रोमो में अमिताभ बच्चन दोस्त धर्मेंद्र और उनकी फिल्म ‘इक्कीस’ के लिए कह रहे हैं, ‘फिल्म ‘इक्कीस’ हमारे लिए वो आखिरी अनमोल निशानी है, जो हिंदी फिल्म जगत की महान विभूति अपने करोड़ों चाहने वालों के लिए छोड़ गए। एक कलाकार अपनी सांस के अंतिम छोर तक, कला की साधना करना चाहता है और कुछ ऐसा ही किया मेरे मित्र, मेरे परिवार, मेरे आदर्श, धर्मेन्द्र देव जी ने।’

    ‘यादें बनकर, दुआएं बनकर साथ चलते रहता है’

    अमिताभ बच्चन ने आगे कहा, ‘धरमजी सिर्फ एक शख्स नहीं थे, एक एहसास थे। और एहसास जो होता है, वो कभी जाने नहीं देता किसी के अंदर से। बस यादें बनकर, दुआएं बनकर साथ चलते रहता है।’

    धर्मेंद्र के लिए यह बोले जयदीप अहलावत

    वहीं, जयदीप अहलावत ने कहा, ‘मैं बहुत लकी हूं कि उनके ज्यादातर सीन्स मेरे साथ हैं। जब वो सेट पर होते थे, ऐसा लगता नहीं था कि इतना बड़ा स्टार हमारे साथ बैठा है। ऐसा लगता था जैसा बिल्कुल परिवार का हिसा हैं।’

    धर्मेंद्र का 89 साल की उम्र में निधन

    धर्मेंद्र काफी समय से बीमार चल रहे थे और उन्हें सांस लेने में तकलीफ के बाद मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। दो दिन बाद ही उन्हें डिस्चार्ज करके घर भेज दिया गया था। घर पर ही डॉक्टरों की देखरेख में धर्मेंद्र का इलाज चल रहा था, पर 24 नवंबर को उनका निधन हो गया। वह 89 साल के थे। धर्मेंद्र ने ‘इक्कीस’ के लिए खुद एक कविता भी लिखी थी, जिसे उसी दिन रिलीज किया गया, जब धरम जी गुजरे। यह फिल्म का भी हिस्सा है।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    हर महीने  ₹199 का सहयोग देकर आज़ाद हिन्द न्यूज़ को जीवंत रखें। जब हम आज़ाद हैं, तो हमारी आवाज़ भी मुक्त और बुलंद रहती है। साथी बनें और हमें आगे बढ़ने की ऊर्जा दें। सदस्यता के लिए “Support Us” बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।