• Entertainment
  • VIDEO: प्रांजल दहिया ने चलते शो के बीच मनचलों को सिखाया सबक, कहा- ताऊ तेरी छोरी की उम्र की हूं मैं

    हरियाणा की मशहूर डांसर और एक्ट्रेस प्रांजल दहिया का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वे स्टेज पर बदसलूकी करने वालों को करारा जवाब दे रही हैं। वीडियो में डांसर लोगों को लिमिट में रहने और कलाकारों का सम्मान करने के लिए कह रही हैं, लेकिन अब इस घटना के बाद


    Azad Hind Desk अवतार
    By Azad Hind Desk दिसम्बर 28, 2025
    Views
    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement
    हरियाणा की मशहूर डांसर और एक्ट्रेस प्रांजल दहिया का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वे स्टेज पर बदसलूकी करने वालों को करारा जवाब दे रही हैं। वीडियो में डांसर लोगों को लिमिट में रहने और कलाकारों का सम्मान करने के लिए कह रही हैं, लेकिन अब इस घटना के बाद डांसर ने एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया है और ऐसे लोगों की मानसिकता पर वार किया है।

    प्रांजल दहिया ने अपनी इंस्टा स्टोरी अपडेट की है, जिसमें लिखा है, ‘आपका किरदार कितना भी साफ हो, वो वही सोचते हैं जो उनके घर में होता है।’ इस पोस्ट को यूजर हालिया घटना से जोड़कर देख रहे हैं। प्रांजल दहिया हरियाणा का जाना-माना नाम हैं और वे हरियाणा के लगभग हर बड़े स्टार के साथ म्यूजिक वीडियो कर चुकी हैं। हाल ही में उनके इवेंट का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वे स्टेज के नीचे खड़ी ऑडियंस में कुछ लोगों को डांटती दिख रही हैं।

    प्रांजल दहिया का वीडियो वायरल

    डांसर कहती हैं, ‘थोड़ा तरीके से रहें, क्योंकि यहां भी किसी की बहन-बेटी खड़ी है और ताऊ तू…तेरी छोरी की उम्र की हूं मैं। हां, काली जैकेट वाले, तू थोड़ा कंट्रोल में रह।’ उन्होंने बाकी ऑडियंस से भी अपील की कि वे कलाकारों का सहयोग करें। उन्होंने कहा, ‘सर, आप थोड़ा स्टेज से दूर रहिए, हमारी परफॉर्मेंस अभी बची है। खुलकर एन्जॉय करें, लेकिन हमारे साथ भी थोड़ा सहयोग बनाकर रखें।’

    प्रांजल दहिया के गाने

    दरअसल शनिवार, 27 दिसंबर को बीच परफॉर्मेंस में स्टेज के आगे मौजूद कुछ लोग प्रांजल दहिया से बदतमीजी करने की कोशिश कर रहे थे। प्रांजल ने बिना समय गंवाए शो के बीच में कुछ मनचलों की क्लास लगा दी। वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। प्रांजल दहिया के कई गाने सोशल मीडिया पर खूब पसंद किए जाते हैं। उनमें ’52 गज का दामन’, ‘डीजे पे मटकूंगी’, ‘भगत आदमी’, ‘जुत्ती काली’, ‘कबूतर’, ‘पायल रशिया की’, ‘बालम थानेदार’, ‘भागा आले’, और ‘हेमा मालिनी’ शामिल है। उनके ‘कबूतर’ और ‘बालम थानेदार चलावे जिप्सी’ गाने को सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया गया था और इन गानों पर लाखों की संख्या में रील भी बनी थीं। डांसर म्यूजिक वीडियो के अलावा, लाइव स्टेज शो भी करती हैं।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    हर महीने  ₹199 का सहयोग देकर आज़ाद हिन्द न्यूज़ को जीवंत रखें। जब हम आज़ाद हैं, तो हमारी आवाज़ भी मुक्त और बुलंद रहती है। साथी बनें और हमें आगे बढ़ने की ऊर्जा दें। सदस्यता के लिए “Support Us” बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।