हार्दिक पांड्या इस इवेंट में गर्लफ्रेंड महिका शर्मा के साथ पहुंचे थे। दोनों एक-दूजे का हाथ थामे हुए थे। उन्होंने अपनी एंट्री से सभी का ध्यान अपनी तरफ खींच लिया।
हार्दिक, अमिताभ और महिका का वीडियो
इवेंट के दौरान अमिताभ बच्चन सभी से घुलमिल रहे थे। वो हार्दिक पांड्या के गले लगे। फिर उन्होंने महिका शर्मा का परिचय कराया। बिग बी ने तुरंत महिका से हाथ मिलाकर उनक अभिवादन किया।
पपाराजी ने कहा अपशब्द!
इससे पहले क्रिसमस पर हार्दिक का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वो महिका के साथ डिनर करके रेस्त्रां के बाहर निकल रहे थे। इस दौरान फैंस और पैप्स ने उन्हें घेर लिया। जब पपाराजी को सही से फुटेज नहीं मिली तो एक ने कहा ‘भाड़ में जा’। हार्दिक के फैंस को पपाराजी की ये हरकत बिल्कुल पसंद नहीं आई थी।
हार्दिक का तलाक
हार्दिक ने सरबियन मॉडल और एक्ट्रेस नताशा स्टेनकोविक से साल 2020 में शादी की थी। इनका एक बेटा है, जिसका नाम अगस्त्य है। पर समय के साथ इनके रिश्ते में दरार आ गई। साल 2024 में दोनों ने तलाक का ऐलान किया। हालांकि, वे मिलकर अपने बेटे की परवरिश करते हैं।














