जब अनुपम खेर को एहसास हुआ कि सिकंदर उन्हें मारने ही वाले हैं, तो उन्होंने कहा, ‘ज्यादा जोर से लगा ना, उल्टे हाथ का मारूंगा, नाक पे तेरी, नाक तोड़ दूंगा।’ वीडियो में दिखाया गया है कि सिकंदर ने अनुपम के गाल पर एक और थप्पड़ मारा, जिससे अनुपम चौंक गए और अपना चेहरा पकड़ लिया। सिकंदर ने कहा, ‘क्या करोगे आप?’ फिर उन्होंने अनुपम को दोबारा मारा। अनुपम ने फिर दिवंगत दिलीप कुमार के साथ अपनी एक फिल्म का एक डायलॉग दोहराया।
बेटे सिकंदर खेर ने अनुपम खेर को थप्पड़ मारा!
कुछ देर बाद जब सिकंदर ने फिर से अनुपम को मारने की कोशिश की, तो अनुपम ने अपना चेहरा दूसरी तरफ कर लिया और कहा, ‘नहीं नहीं नहीं बेटा।’ जब सिकंदर ने जिद की, तो अनुपम ने उनका हाथ पकड़कर कहा, ‘ऐसा नहीं करते। मत कर।’ इसके बाद सिकंदर ने अनुपम के गाल को हल्के से छुआ। जब सिकंदर ने कहा कि वह वीडियो को इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर देंगे, तो अनुपम ने कहा, ‘तुम इसे पोस्ट नहीं करोगे। यह हमारे बीच की निजी बात है।’
अनुपम खेर ने बताया अनिल कपूर ने फिल्म से निकलवाया
अनुपम और सिकंदर ने इसके बाद जावेद अख्तर के बारे में बात की। दिग्गज एक्टर ने बताया कि जावेद की बेटी, फिल्ममेकर जोया अख्तर ने उन्हें अपनी एक फिल्म में कैमियो रोल के लिए लिया था, लेकिन बाद में उस सीन को हटा दिया। उन्होंने आगे बताया कि उन्हें 1987 में आई फिल्म ‘मिस्टर इंडिया’ में मोगैम्बो के रोल के लिए चुना गया था, लेकिन अनिल कपूर और बोनी कपूर ने उन्हें फिल्म से निकाल दिया।
सिकंदर खेर ने जावेद अख्तर को भी टैग किया
कुछ हंसी-मजाक और बातचीत के बाद सिकंदर ने वीडियो खत्म कर दिया। वीडियो शेयर करते हुए सिंकदर ने कहा, ‘जावेद अख्तर (अंकल), बोनी कपूर, अमरीश पुरी (लेजेंड), अनिल कपूर, शेखर कपूर (अंकल)… दांत निकलवाने के बाद #खेर साब को एंजॉय करें।’
अनुपम खेर की फिल्म ‘तन्वी द ग्रेट’
अनुपम खेर हाल ही में अपनी निर्देशित फिल्म ‘तन्वी द ग्रेट’ में नजर आए थे, जिसमें एक्ट्रेस शुभांगी दत्त ने लीड रोल किया था। फैंस उन्हें रणवीर शौरी, किरण जुनेजा, परवीन डबास, तारा शर्मा और रवि किशन सहित कई कलाकारों के साथ ‘खोसला का खोसला 2’ में देखेंगे।













