• Entertainment
  • VIDEO: आलिया का हाथ थाम रणबीर ने उतारा कार से नीचे, गौरी खान के रेस्टोरेंट में ढोल की थाप पर किया डांस

    एक तरफ जहां बीती रात मंगलवार को कृति सेनन की बहन नुपूर सेनन की रिसेप्शन पार्टी में फिल्मी सितारों की धूम रही, वहीं रणबीर कपूर और आलिया भट्ट भी पपाराजी के कैमरों में अपने ट्रडिशनल अंदाज में सबका दिल जीतते नजर आए। हालांकि, ये दोनों अलग इवेंट में पहुंचे थे जहां दोनों ढोल की थाप


    Azad Hind Desk अवतार
    By Azad Hind Desk जनवरी 14, 2026
    Views
    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement
    एक तरफ जहां बीती रात मंगलवार को कृति सेनन की बहन नुपूर सेनन की रिसेप्शन पार्टी में फिल्मी सितारों की धूम रही, वहीं रणबीर कपूर और आलिया भट्ट भी पपाराजी के कैमरों में अपने ट्रडिशनल अंदाज में सबका दिल जीतते नजर आए। हालांकि, ये दोनों अलग इवेंट में पहुंचे थे जहां दोनों ढोल की थाप पर ठुमकते नजर आए। आइए बताते हैं दोनों कहां पहुंचे थे।

    रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की कुछ झलकियां इस वक्त सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बटोर रही हैं। इन झलकियों में रणबीर का आलिया को कार से उतारने से लेकर इवेंट में डांस करने वाली झलकियां तक शामिल हैं। इन वीडियोज़ में आलिया की सादगी हर किसी का दिल जीत रही।

    फ्रेंड की रिसेप्शन में शामिल होने पहुंचे थे रणबीर और आलिया

    मंगलवार की रात रणबीर कपूर और आलिया भट्ट मुंबई के बांद्रा में नजर आए। दोनों अपने फ्रेंड की रिसेप्शन में शामिल होने पहुंचे थे और गौरी खान के रेस्टोरेंट ‘टोरी’ में हाथों में हाथ डाले एंट्री करते नजर आए। इस मौके के एक वीडियो ने लोगों का दिल जीत लिया है। इस वीडियो में दिख रहा कि कैसे रणबीर पहले अपनी कार से उतरते हैं और रेस्टोरेंट के अंदर झांक कर देखकर लौटते हैं। इसके बाद आलिया को वो कार से उतारकर साथ अंदर ले जाते हैं। रणबीर के इस जेश्चर ने लोगों के दिलों को जीत लिया है।

    ढोल की थाप पर करते दिखे डांस

    वहीं एक वीडियो में दोनों इस मौके पर ढोल की थाप पर ठुमके लगाते दिख रहे हैं। आलिया-रणबीर भीड़ के बीच डांस करती दिख रही हैं।

    न्यूयॉर्क से नए साल की छुट्टियां मनाकर लौटे हैं दोनों

    बता दें कि दोनों न्यूयॉर्क में नए साल की छुट्टियां मनाने पहुंचे थे और हाल ही में मुंबई लौटे। आलिया भट्ट और रणबीर कपूर ने डेटिंग करने के बाद 14 अप्रैल, 2022 को शादी रचाई थी और उसी साल नवंबर में अपनी पहली बेटी राहा कपूर का स्वागत किया। इस वक्त रणबीर अपनी अपकमिंग फिल्म ‘रामायण’ को लेकर चर्चा में हैं। वहीं रणबीर और आलिया ‘ब्रह्मास्त्र 2’ में साथ नजर आएंगे।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    हर महीने  ₹199 का सहयोग देकर आज़ाद हिन्द न्यूज़ को जीवंत रखें। जब हम आज़ाद हैं, तो हमारी आवाज़ भी मुक्त और बुलंद रहती है। साथी बनें और हमें आगे बढ़ने की ऊर्जा दें। सदस्यता के लिए “Support Us” बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।