• Entertainment
  • Video: थलपति विजय ने सुनाई बाइब‍ल से ‘भाई को कुएं में धकेलने’ की कहानी, बच्‍चों संग मनाया क्रिसमस

    क्रिसमस और न्‍यू ईयर सेलिब्रेशन की सुगबुगाहट तेज हो गई है। बाजार और घर सजने लगे हैं। बी-टाउन से भी मंगलवार सुबह ऐश्‍वर्या राय बच्‍चन, अभ‍िषेक बच्‍चन अपनी बेटी आराध्‍या के साथ वेकेशन पर निकल गए हैं। इस बीच तमिल सिनेमा के सुपरस्‍टार और अब राजनेता थलपति विजय के वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो


    Azad Hind Desk अवतार
    By Azad Hind Desk दिसम्बर 23, 2025
    Views
    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement
    क्रिसमस और न्‍यू ईयर सेलिब्रेशन की सुगबुगाहट तेज हो गई है। बाजार और घर सजने लगे हैं। बी-टाउन से भी मंगलवार सुबह ऐश्‍वर्या राय बच्‍चन, अभ‍िषेक बच्‍चन अपनी बेटी आराध्‍या के साथ वेकेशन पर निकल गए हैं। इस बीच तमिल सिनेमा के सुपरस्‍टार और अब राजनेता थलपति विजय के वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। ये महाबलीपुरम के एक होटल में उनकी राजनीतिक पार्टी TVK के क्रिसमस इवेंट की हैं। वैसे तो यह सेलिब्रेशन सादे तरीके से मनाया गया, लेकिन विजय की मौजूदगी और छोटे बच्‍चों के साथ उनकी मस्‍ती फैंस का दिल जीत रही हैं।

    क्रिसमस इवेंट से थलपति विजय के कई वीडियोज और तस्वीरें उनके फैन पेज ने सोशल मीडिया पर शेयर कीं। X पर शेयर किए गए एक ऐसे ही वीडियो क्लिप में, वह बच्चों के साथ एक बड़ा सा केक काटते और उन्हें अपने हाथों से खिलाते नजर आ रहे हैं। एक अन्‍य वीडियो में, वह क्रिसमस ट्री को पारंपरिक तरीके पेड़ जलाते और स्टेज पर बच्चों से फूल लेते हुए दिख रहे हैं।

    विजय बोले- तमिलनाडु की जमीन भी हमें मां जैसा प्यार देती है

    विजय ने इवेंट में एक छोटा सा भाषण भी दिया। उन्‍होंने इसमें दया और सहनशक्ति के बारे में बात की, और बाइबिल की कहानी का भी जिक्र किया। एक्टर ने कहा, ‘प्यार और दया हर चीज की नींव हैं। एक मां के दिल में ये दोनों गुण होते हैं। हमारा तमिलनाडु भी ऐसी ही जमीन है जो मां जैसा प्यार देती है। भले ही जीने और पूजा करने के तरीके अलग-अलग हों, लेकिन क्या हम सब भाई नहीं हैं?’

    थलपति विजय ने सुनाई बाइब‍ल से भाइयों की कहानी

    तमिलनाडु में 2026 के विधानसभा चुनाव से पहले विजय अपनी पार्टी तमिलगा वेट्री कज़गम (TVK) के साथ तैयारियों में जुटे हुए हैं। उन्‍होंने अपने भाषण में बाइबिल का जिक्र किया और कहा, ‘बाइबिल में कई कहानियां हैं जो विश्वास की शक्ति के बारे में हैं। खास तौर पर एक का जिक्र मैं करना चाहता हूं। एक बार एक जवान आदमी था जिसके अपने भाई उससे जलने लगे। उन्होंने उसे एक टूटे-फूटे कुएं में धकेल दिया। फिर भी वह ठीक हो गया, वापस आया, और आखिरकार उस देश का राजा बन गया। फिर उसने न सिर्फ उन भाइयों को बचाया, जिन्होंने उसे धोखा दिया था, बल्कि देश को भी बचाया। मुझे नहीं लगता कि मुझे आपको यह बताने की जरूरत है कि यह खास कहानी किसके बारे में है।’

    विजय बोले- आत्मविश्वास बनाए रखें, जीत पक्की है

    थलपति ने चुनावी बिगुल बजाते हुए कहा, ‘इस मौके पर, मैं आपको भरोसा दिलाता हूं कि मैं और तमिलगा वेट्री कज़गम (TVK) दोनों बिना किसी समझौते के सामाजिक और धार्मिक सद्भाव की रक्षा के लिए 100 प्रतिशत प्रतिबद्ध हैं। एक रोशनी जरूर पैदा होगी, और वह रोशनी हमें रास्ता दिखाएगी। आप सभी को क्रिसमस की शुभकामनाएं। भगवान की जय हो! आत्मविश्वास बनाए रखें। अच्छी चीजें होंगी। जीत पक्की है।’

    ‘जन नायकन’ की रिलीज डेट और कास्‍ट

    वर्कफ्रंट की बात करें तो थलपति विजय आगे फिल्म ‘जन नायकन‘ में नजर आएंगे। एच. विनोद के डायरेक्‍शन में बनी यह फिल्म पोंगल के मौके पर 9 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। कहा जा रहा है कि यह एक्टर की राजनीति में पूरी तरह से आने से उनकी आखिरी फिल्म होगी। इस फिल्म में उनके साथ पूजा हेगड़े, बॉबी देओल, मामिता बैजू, गौतम वासुदेव मेनन, प्रकाश राज, प्रियामणि और नारायण भी हैं।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    हर महीने  ₹199 का सहयोग देकर आज़ाद हिन्द न्यूज़ को जीवंत रखें। जब हम आज़ाद हैं, तो हमारी आवाज़ भी मुक्त और बुलंद रहती है। साथी बनें और हमें आगे बढ़ने की ऊर्जा दें। सदस्यता के लिए “Support Us” बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।