‘बॉर्डर 2’ देखने ट्रैक्टर और गाड़ियों में पहुंचे लोग
इस वीडियो को विरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है और इस पर यूजर्स के खूब कमेंट्स आ रहे हैं। लोग हाथों में ‘बॉर्डर 2’ से सनी देओल के किरदार के बड़े-बड़े पोस्टर लिए थिएटर में घुसते नजर आ रहे हैं। कुछ के हाथों में तिरंगा है और वो उसे लहराते हुए भारत माता के जयकारे लगा रहे हैं। फिल्म में वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ, अहान शेट्टी और परमवीर चीमा हैं।
तिरंगा लहराते हुए महिलाएं लगा रही थीं ‘भारत माता की जय’ के नारे
एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें कुछ महिलाएं जीप में खड़े होकर तिरंगा लहरा रही हैं और भारत माता की जय के नारे लगा रही हैं। ये वीडियो वाकई रोंगटे खड़े कर देने वाले हैं। ‘बॉर्डर 2’ को अनुराग सिंह ने डायरेक्ट किया है। यह फिल्म 1971 के भारत-पाकिस्तान के युद्ध पर आधारित है। जहां ‘बॉर्डर’ में सिर्फ भारतीय सेना थी, वहीं सीक्वल में सेना के साथ नेवी और वायुसेना भी दुश्मनों से लड़ती नजर आ रही है।
‘बॉर्डर 2’ की कमाई और ओपनिंग डे पर रिकॉर्ड
‘बॉर्डर 2’ ने 23 जनवरी को रिलीज होते ही रिकॉर्ड बना दिया। इसने 30 करोड़ की ओपनिंग की और देश की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई वाली रिपब्लिक डे हिंदी रिलीज बन गई। फिल्म का बजट 275 करोड़ रुपये है, पर खबर है कि यह सैटेलाइट और म्यूजिक राइट्स के अलावा ओटीटी डील से 200 करोड़ की तगड़ी कमाई रिलीज से पहले ही कर चुकी है। अब देखना यह होगा कि ‘बॉर्डर 2’ अपने पहले सोमवार यानी 26 जनवरी को क्या करती है। क्या यह ‘पठान’ का सबसे ज्यादा कमाई वाली रिपब्लिक डे हिंदी रिलीज का रिकॉर्ड तोड़ पाएगी? ‘पठान’ ने रिपब्लिक डे पर रिलीज होने पर हिंदी से ही 68 करोड़ रुपये की कमाई कर ली थी।













