कृष्णा अभिषेक ने टैटू को लेकर बीवी कश्मीरा पर मारा जोक
कृष्णा अभिषेक हाल ही ‘लाफ्टर शेफ्स 3’ के सेट पर नजर आए। यहां पपाराजी ने कृष्णा से पूछा कि उन्होंने गर्दन पर क्या टैटू बनवा रखा है? जवाब में कृष्णा ने कहा, ‘ये ऐसे ही थोड़ा… ऐसा कुछ नहीं है। कल नहाऊंगा, निकल जाएगा। मैं ऐसी कोई चीज रखता ही नहीं, जो परमानेंट रहे, मैडम को छोड़कर।’
मैडम भी टैटू की तरह धुल जाती…छूटी सबकी हंसी, यूजर्स बोले- ये बंदा मस्त है
कृष्णा अभिषेक ने आगे कहा, ‘काश! मैडम भी टैटू की तरह धुल जातीं। लेकिन क्या करें, मजबूरी है। क्या कर सकते हैं।’ यह सुनते ही सभी हंस पड़े और कृष्णा की भी हंसी छूट गई।’ इस वीडियो को विरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है और यूजर्स के मजेदार कमेंट्स आ रहे हैं। एक ने लिखा है, ‘ये बंदा खुद अपनी बीवी पर रोस्ट मार देता है पब्लिक में।’ एक ने लिखा, ‘जब से कृष्णा की वाइफ साथ आई है शो में, ये अच्छी कॉमेडी कर रहे हैं।’
कृष्णा अभिषेक ने अंकिता लोखंडे को कहा एटिट्यूड वाली
वहीं, जब कृष्णा अभिषेक से पूछा गया कि अंकिता लोखंडे-विक्की जैन और ‘लाफ्टर शेफ्स 1’ वाले कब आएंगे, तो कृष्णा बोले, ‘उनका एटिट्यूड प्रॉब्लम बहुत है। टाइम बहुत लगाते हैं रेडी होने में। अभी देखना अंकिता लोखंडे 12 बजे आएगी। शो चालू हो चुका होगा। विक्की भाई की गाड़ी आएगी बड़ी वाली। फिर वो आराम से रेडी होंगी।
‘लाफ्टर शेफ्स 3’ का फिनाले कब?
मालूम हो कि 25 जनवरी को ‘लाफ्टर शेफ्स 3’ का ग्रैंड फिनाले है, और इसे कलर्स चैनल के अलावा ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम किया जाएगा। फिनाले में इस सीजन के कंटेस्टेंट्स का पहले सीजन के OG कंटेस्टेंट्स के साथ मुकाबला होगा।














