• Sports
  • Vijay Hazare Trophy: घरेलू क्रिकेट में अभी और दिखेगा स्टार पावर, कप्तान गिल के साथ ये धुरंधर भी खेलने उतरेंगे

    नई दिल्ली: रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे दिग्गज खिलाड़ियों ने विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 के शुरुआती मैचों में हिस्सा लिया। विराट ने करीब 16 साल बाद टूर्नामेंट में कोई मैच खेला। रोहित ने 2018 के बाद पहली बार खेलने उतरे। बीसीसीआई ने सभी कॉन्ट्रैक्ट खिलाड़ियों को टूर्नामेंट में कम से कम दो मैच खेलने


    Azad Hind Desk अवतार
    By Azad Hind Desk दिसम्बर 31, 2025
    Views
    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement
    नई दिल्ली: रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे दिग्गज खिलाड़ियों ने विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 के शुरुआती मैचों में हिस्सा लिया। विराट ने करीब 16 साल बाद टूर्नामेंट में कोई मैच खेला। रोहित ने 2018 के बाद पहली बार खेलने उतरे। बीसीसीआई ने सभी कॉन्ट्रैक्ट खिलाड़ियों को टूर्नामेंट में कम से कम दो मैच खेलने को कहा है। 18 जनवरी तक विजय हजारे ट्रॉफी खेली जाएगी। 8 जनवरी तक ग्रुप राउंड के मुकाबले होंगे और नए साल में कई और स्टार भारतीय खिलाड़ी टूर्नामेंट में नजर आ सकते हैं।

    गिल के अलावा राहुल और जडेजा भी खेलेंगे

    भारतीय टीम को 11 जनवरी से न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज खेलनी है। उससे पहले शुभमन गिल, रविंद्र जडेजा और केएल राहुल भी विजय हजारे ट्रॉफी में उतरेंगे। क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार इन खिलाड़ियों ने अपने अनिवार्य घरेलू कमिटमेंट पूरे करने के लिए विजय हजारे के लिए अपनी उपलब्धता के बारे में अपने स्टेट एसोसिएशन को बता दिया है। शुभमन गिल पंजाब, रविंद्र जडेजा सौराष्ट्र जबकि केएल राहुल कर्नाटक के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हैं।

    कौन कब मैदान पर दिख सकता है

    टेस्ट और वनडे के कप्तान गिल से उम्मीद है कि वह पंजाब के लिए 3 और 6 जनवरी को होने वाले मैच खेलेंगे, जिसमें पंजाब का मुकाबला जयपुर में सिक्किम और गोवा से होगा। पंजाब शुरुआती तीन मैचों में दो जीत के साथ चौथे स्थान पर है। वहीं रविंद्र जडेजा 6 और 8 जनवरी को सर्विसेज और गुजरात के खिलाफ होने वाले मैच में नजर आ सकते हैं। केएल राहुल कौन सा मैच खेलेंगे यह स्थिति साफ नहीं है लेकिन माना जा रहा है कि 3 और 6 जनवरी को मैदान पर नजर आ सकते हैं।

    शुभमन गिल ने ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद वनडे मुकाबला नहीं खेला है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में गर्दन चोट की वजह से वह नहीं खेल पाए थे। टी20 से उन्होंने मैदान पर वापसी की थी लेकिन प्रदर्शन कुछ खास नहीं था। सीरीज खत्म होने से पहले ही गिल के पैर में चोट लग गई। उन्हें भारतीय टी20 टीम से भी ड्रॉप कर दिया गया है।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    हर महीने  ₹199 का सहयोग देकर आज़ाद हिन्द न्यूज़ को जीवंत रखें। जब हम आज़ाद हैं, तो हमारी आवाज़ भी मुक्त और बुलंद रहती है। साथी बनें और हमें आगे बढ़ने की ऊर्जा दें। सदस्यता के लिए “Support Us” बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।