विराट कोहली रेलवे के खिलाफ खेलेंगे
पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली दिल्ली के लिए विजय हजारे ट्रॉफी के छठे मुकाबले में भी खेलेंगे। यह मुकाबला 6 जनवरी को रेलवे के खिलाफ बेंगलुरु में होना है। दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष रोहन जेटली ने सोमवार को यह जानकारी दी। डीडीसीए अध्यक्ष रोहन जेटली ने पीटीआई से बात करते हुए कहा- फिलहाल, वह खेल रहे हैं। विराट ने तीन मैचों के लिए अपनी उपलब्धता दी है।’
11 जनवरी से न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज
बीसीसीआई ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में शामिल सभी खिलाड़ियों के लिए विजय हजारे ट्रॉफी के कम से कम दो मैचों में खेलना अनिवार्य कर दिया था। यही वजह है कि विराट और रोहित जैसे खिलाड़ी टूर्नामेंट में खेलने उतरे। विराट कोहली ने दो मैच खेल लिए हैं लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले एक और मैच खेलना चाहते हैं। भारत और न्यूजीलैंड के बीच 11 जनवरी से वनडे सीरीज की शुरुआत होने वाली है। इसका पहला मुकाबला वडोदरा में होना है।
लगातार 6 मैचों में विराट के 50+ स्कोर
आईपीएल के बाद विराट कोहली लंबे समय तक मैदान से दूर रहे। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में वापसी की और पहले दोनों वनडे मैच में खाता नहीं खोल पाए। सीरीज के आखिरी मैच में उन्होंने नाबाद फिफ्टी ठोकी। इसके बाद साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में दो शतक और एक अर्धशतक लगाया। विजय हजारे ट्रॉफी के दोनों मुकाबलों में भी उन्होंने शतक और अर्धशतक लगाया। यानी पिछले 6 मैचों में उन्होंने तीन शतक और तीन ही अर्धशतक लगाए हैं।














