गोवा के गेंदबाजों के सामने महाराष्ट्र का टॉप बैटिंग ऑर्डर बिखरने के बाद गायकवाड़ ने नॉटआउट शतकीय पारी से टीम को अकेले दम पर 50 ओवर में 7 विकेट पर 249 रन के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया है। गायकवाड़ आखिर में 131 गेंद में 134 रन बनाकर बिना आउट हुए पवेलियन लौटे हैं, जिसमें उनके बल्ले से 8 चौके और 6 छक्के भी निकले हैं। यह उनका विजय हजारे ट्रॉफी में कुल 15वां शतक है, जिसके साथ उन्होंने ऑलटाइम रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है।
पृथ्वी शॉ हुए फेल, 25 रन पर 5 विकेट खो चुकी थी टीम
महाराष्ट्र की टीम से गोवा के खिलाफ मैच में धुआंधार खेल की उम्मीद थी, लेकिन पृथ्वी शॉ (1 रन) सस्ते में लुढ़क गए। शॉ को मुंबई टीम के उनके पुराने साथी अर्जुन तेंदुलकर ने पवेलियन भेजा। इसके बाद कौशिक वी. ने 3 विकेट लेकर महाराष्ट्र की पारी को झकझोर दिया। महज 25 रन तक 5 विकेट गिर चुके थे। रुतुराज गायकवाड़ अकेले एक छोर पर खड़े थे। इसके बाद छठा विकेट भी 52 रन पर गिर गया। पारी सिमटती दिख रही थी, लेकिन रुतुराज को विक्की ओस्तवाल का साथ मिला। ओस्तवाल ने खूंटा गाड़कर बल्लेबाजी की और 82 गेंद में 2 चौकों व 2 छक्कों की मदद से 53 रन बनाए। दोनों ने 7वें विकेट के लिए 106 रन जोड़े।
रुतुराज ने खेली जबरदस्त पारी
महाराष्ट्र के कप्तान रुतुराज ने इस दौरान जबरदस्त पारी खेली। वे एक छोर पर केवल खड़े नहीं रहे बल्कि स्कोर को भी बढ़ाते रहे। उन्होंने सभी गेंदबाजों पर मैदान के हर कोने में शॉट लगाए। गोवा के गेंदबाज इस दौरान उन्हें आउट करने के लिए हर तरकीब आजमाते रहे, लेकिन कोई भी तरकीब काम नहीं आई। रुतुराज ने इस सीजन में अपना दूसरा और विजय हजारे ट्रॉफी में कुल 15वां शतक पूरा किया। आखिर में रुतुराज 131 गेंद में 134 रन की पारी खेलकर बिना आउट हुए ही वापस लौटे।
अंकित बावने का ऑलटाइम रिकॉर्ड किया बराबर
रुतुराज ने इस पारी के साथ ही अंकित बावने का ऑलटाइम विजय हजारे ट्रॉफी रिकॉर्ड बराबर कर लिया है। गायकवाड़ ने विजय हजारे ट्रॉफी में अपना 15वां शतक बनाया है। इसके साथ ही वे इस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा शतक बनाने की लिस्ट में बावने के बराबर आ गए हैं। बावने ने जहां 94 पारी में 15 शतक लगाए थे, वहीं रुतुराज ने 59वीं पारी में ही 15वां शतक लगा दिया है। इन दोनों के पीछे कर्नाटक के देवदत्त पड्डीकल हैं, जिन्होंने 35 पारी में ही 14 शतक ठोक दिए हैं। पड्डीकल इस सीजन में भी कई शतक ठोक चुके हैं।
लिस्ट-ए क्रिकेट में भी सबसे तेज 20वां शतक
28 साल के रुतुराज गायकवाड़ का लिस्ट-ए रिकॉर्ड भी जबरदस्त है। रुतुराज का यह शतक लिस्ट-ए क्रिकेट में उनकी 20वीं शतकीय पारी है, जो केवल 95वीं पारी में बल्लेबाजी करते हुए आई है। इसके साथ ही वे लिस्ट-ए क्रिकेट में सबसे कम पारी में 20वां शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने अपनी पारी के दौरान 5,000 लिस्ट-ए रन भी पूरे किए हैं। यह बेंचमार्क भी उन्होंने 95वीं पारी में पूरा करते हुए नया रिकॉर्ड कायम किया है।
लिस्ट-ए क्रिकेट में है सबसे बढ़िया एवरेज
रुतुराज गायकवाड़ लिस्ट-ए क्रिकेट में सबसे ज्यादा बैटिंग एवरेज वाला बल्लेबाज होने का रिकॉर्ड पहले ही बना चुके हैं। उनका लिस्ट-ए एवरेज 58.83 है, जो कम से कम 50 लिस्ट-ए पारी खेल चुके सभी बल्लेबाजों से ज्यादा है। उन्होंने यह रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के लीजेंड प्लेयर माइकल बेवन से छीना है, जिनका लिस्ट-ए एवरेज 57.86 था।














