• Sports
  • Vijay Hazare Tropy 2025-26: पंत के छक्के और सैमसन का शतक, टीम सलेक्शन में विकेटकीपर के मुद्दे पर उलझेंगे पेंच

    नई दिल्ली: न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम के सलेक्शन से पहले विकेटकीपर बदलने को लेकर जबरदस्त चर्चा चल रही है। मेन विकेटकीपर की भूमिका लगातार केएल राहुल ही निभा रहे हैं, लेकिन बैकअप विकेटकीपर बनकर रह गए ऋषभ पंत को इस पोजीशन से भी हटाकर दूसरा विकेटकीपर लाए जाने की बात


    Azad Hind Desk अवतार
    By Azad Hind Desk जनवरी 3, 2026
    Views
    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement
    नई दिल्ली: न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम के सलेक्शन से पहले विकेटकीपर बदलने को लेकर जबरदस्त चर्चा चल रही है। मेन विकेटकीपर की भूमिका लगातार केएल राहुल ही निभा रहे हैं, लेकिन बैकअप विकेटकीपर बनकर रह गए ऋषभ पंत को इस पोजीशन से भी हटाकर दूसरा विकेटकीपर लाए जाने की बात कही जा रही है। इस चर्चा को पंत की बल्ले से असफलता ने और ज्यादा उलझा दिया था, लेकिन शनिवार को उन्होंने अपना रौद्र रूप दिखाया है। विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 मैच में दिल्ली की कप्तानी कर रहे पंत ने सर्विसेज के खिलाफ टारगेट का पीछा करते हुए जबरदस्त बल्लेबाजी की है। टारगेट पूरा हो जाने के कारण वह शतक नहीं बना सके, लेकिन उनकी इस पारी को शतक से कम नहीं आंका जा सकता है। पंत ने 37 गेंद में 67 रन बनाए हैं। उधर, टी20 टीम इंडिया के विकेटकीपर संजू सैमसन वनडे में भी दावा पक्का करने की कमर कस रखी है। इसके लिए उन्होंने भी शनिवार को झारखंड के खिलाफ 90 गेंद में जोरदार शतक बनाया है। इसी मैच में झारखंड के कप्तान व विकेटकीपर पोजीशन के दूसरे दावेदार ईशान किशन फेल रहे हैं।

    पंत ने चौके कम और छक्के लगाए ज्यादा

    सर्विसेज की तरफ से मिले 179 रन के टारगेट के सामने पंत जब पिच पर आए तो दिल्ली का स्कोर 2 विकेट पर 97 रन था। उनके पिच पर आने के बाद दिल्ली ने 85 रन जोड़े, जिसमें से 67 रन अकेले पंत ने ही ठोक दिए। ऐसा तब हुआ, जब उनके साथ दूसरे छोर पर प्रियांश आर्य जैसा धुरंधर बल्लेबाज मौजूद था, जो 45 गेंद में 9 चौके और 3 छक्के लगाकर 72 रन बनाने के बाद नॉटआउट वापस लौटा है। पंत ने 37 गेंद की पारी में ऐसी धुआंधार बल्लेबाजी की कि उनके बल्ले से चौके कम और छक्के ज्यादा निकलते दिखाई दिए। पंत ने नॉटआउट 67 रन की पारी में 4 चौके और 6 छक्के लगाए हैं।

    Vijay Hazare Trophy 2025-26: सलेक्शन से पहले सस्ते में निपटे दो ‘विकेटकीपर’, राहुल और ईशान नहीं खेल पाए बड़ी पारी

    पंत अब तक विजय हजारे ट्रॉफी के इस सीजन में ज्यादा सफल नहीं रहे हैं। इस मैच से पहले उन्होंने 4 मैच में 121 रन ही बनाए थे, जिसमें 70 रन की एक पारी भी शामिल है। इसके उलट उनकी जगह लेने के दावेदार ध्रुव जुरैल ने 101 गेंद में 160 रन की पारी खेली है, जबकि टी20 टीम इंडिया में वर्ल्ड कप के लिए वापस लौटे ईशान किशन ने सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी में रनों के पहाड़ खड़े किए हैं। ऐसे में पंत पर बढ़िया बल्लेबाजी का दबाव लगातार बढ़ रहा है और इस दबाव में उन्होंने जोरदार पारी खेली है।

    हर्षित राणा ने दिखाए गेंदबाजी में रंग

    इससे पहले दिल्ली के लिए हर्षित राणा ने जोरदार गेंदबाजी की है। टीम इंडिया के तेज गेंदबाज राणा ने सर्विसेज के खिलाफ 10 ओवर में 47 रन देकर 4 विकेट लिए और उसे 42.5 ओवर में 178 रन पर समेटने में अहम भूमिका निभाई है। राणा को हालांकि न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे टीम से बाहर रखे जाने की संभावना है, क्योंकि उन्हें अगले महीने होने जा रहे टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए वर्क लोड मैनेजमेंट के तहत आराम दिया जा सकता है।

    सैमसन ने सही समय पर खेली शतकीय पारी

    संजू सैमसन ने केरल की तरफ से झारखंड के खिलाफ शनिवार को सही समय पर शतकीय पारी खेली है। संजू टी20 इंटरनेशनल में लगातार टीम इंडिया का हिस्सा हैं, लेकिन वनडे टीम में उनकी रेगुलर एंट्री नहीं हो पा रही है। अब ऋषभ पंत के बल्ले से लगातार असफलता के बाद टीम में दूसरे विकेटकीपर की जगह बनती दिख रही है, जिसके लिए संजू भी दावा ठोक रहे हैं। उनका दावा इसलिए भी अहम है कि वे ओपनिंग बल्लेबाज हैं और रोहित शर्मा कभी भी टीम में एक ओपनर के लिए जगह खाली कर सकते हैं। ऐसे में संजू ने शनिवार को 90 गेंद में 9 चौकों और 3 छक्कों के साथ झारखंड के खिलाफ अहम शतक बनाया है। समाचार लिखने के समय वे विकेट पर खेल रहे थे।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    हर महीने  ₹199 का सहयोग देकर आज़ाद हिन्द न्यूज़ को जीवंत रखें। जब हम आज़ाद हैं, तो हमारी आवाज़ भी मुक्त और बुलंद रहती है। साथी बनें और हमें आगे बढ़ने की ऊर्जा दें। सदस्यता के लिए “Support Us” बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।