• Entertainment
  • Will Smith पर यौन शोषण का केस दर्ज, वायलिनिस्ट का संगीन आरोप- मुझे एक साल से बहला-फुसला रहे

    हॉलीवुड स्टार विल स्मिथ बड़ी मुश्किल में फंस गए हैं। उन पर एक वायलिनिस्ट ने यौन शोषण के गंभीर आरोप लगाए हैं। साथ ही केस भी ठोक दिया है। ये आरोप वायलिनिस्ट ब्रायन किंग जोसेफ ने लगाए हैं, जिन्होंने विल स्मिथ के 2025 के म्यूजिकल टूर में साथ काम किया था। ब्रायन किंग ने विल


    Azad Hind Desk अवतार
    By Azad Hind Desk जनवरी 2, 2026
    Views
    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement
    हॉलीवुड स्टार विल स्मिथ बड़ी मुश्किल में फंस गए हैं। उन पर एक वायलिनिस्ट ने यौन शोषण के गंभीर आरोप लगाए हैं। साथ ही केस भी ठोक दिया है। ये आरोप वायलिनिस्ट ब्रायन किंग जोसेफ ने लगाए हैं, जिन्होंने विल स्मिथ के 2025 के म्यूजिकल टूर में साथ काम किया था। ब्रायन किंग ने विल स्मिथ पर गंभीर आरोप लगाते हुए कोर्ट में घसीट लिया है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि विल स्मिथ की मैनेजमेंट कंपनी ने उनके साथ बुरा बर्ताव किया और गलत तरीके से नौकरी से निकाला। पूरा मामला क्या है, जानिए:

    ‘मैन इन ब्लैक’ और ‘बैड बॉयज’ जैसी फिल्मों के स्टार विल स्मिथ ने साल 2025 में ‘बेस्ड ऑन ए ट्रू स्टोरी’ नाम का म्यूजिकल टूर किया था। इसमें उनके साथ वायलिनिस्ट ब्रायन किंग जोसेफ ने भी परफॉर्म किया था। वह एक मशहूर वायलिनिस्ट हैं और ‘अमेरिकाज गॉट टैलेंट’ में भी नजर आ चुके हैं। ब्रायन का आरोप है कि विल स्मिथ का बर्ताव डराने वाला था। वह सामान्य नहीं था, और उनके बर्ताव के कारण वह मानसिक रूप से परेशान रहने लगे थे।

    ब्रायन जोसेफ के कमरे से मिला नोट, HIV दवा, बीयर की बोतल

    ब्रायन ने विल स्मिथ के खिलाफ बुधवार, 31 दिसंबर 2025 को पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई। इसके अनुसार, कथित घटना मार्च में लास वेगास में हुई थी। ब्रायन जोसेफ का दावा है कि विल स्मिथ की कंपनी ने उनके लिए होटल का जो कमरा बुक किया था, उसमें उन्हें इस बात के सबूत मिले कि कोई उनकी सहमति के बिना कमरे में घुस आया था। उनका आरोप है कि कमरे में एक नोट मिला, जिस पर ‘सिर्फ हम दोनों’ लिखा था। साथ में वाइप्स, एक बीयर की बोतल, किसी और शख्स के नाम वाली एचआईवी दवा और किसी और के अस्पताल से डिस्चार्ज के पेपर मिले।

    नोट में लिखा था ये, ब्रायन जोसेफ को ही दोषी ठहराकर नौकरी से निकाला

    जोसेफ का कहना है कि कमरे में मिले नोट में लिखा था- ब्रायन, मैं 5:30 बजे तक वापस आ जाऊंगा, सिर्फ हम दोनों। और साथ में हार्ट इमोजी बना था। उस पर स्टोन एफ’ के हस्ताक्षर थे। जोसेफ ब्रायन घबरा गए और उन्होंने तुरंत होटल सिक्योरिटी और टूर मैनेजमेंट को सूचना दी। हालांकि, मुकदमे के अनुसार, ब्रायन जोसेफ को इस घटना के बाद कोई सपोर्ट नहीं मिला। बल्कि उन पर झूठ बोलने का आरोप लगाया गया और दोषी ठहराते हुए कुछ ही दिनों बाद टूर से निकाल दिया गया। विल स्मिथ की मैनेजमेंट कंपनी ने कथित तौर पर ब्रायन जोसेफ से कहा कि टूर एक अलग दिशा में आगे बढ़ रहा है। पर जोसेफ ने इस बात को गलत बताया। उनका कहना है कि इसके तुरंत बाद एक अन्य वायलिनिस्ट को अपॉइंट कर लिया गया, जिससे पता चलता है कि उन्हें परफॉर्मेंस रिलेटेड इशूज के कारण नहीं बल्कि बहानेबाजी करके टूर से निकाला गया।

    ब्रायन जोसेफ के विल स्मिथ पर आरोप

    मुकदमे में ब्रायन जोसेफ को गलत तरीके से टूर से निकाने जाने के अलावा, यौन उत्पीड़न और धमकी के गंभीर आरोप भी शामिल हैं। उनका दावा है कि नवंबर 2024 में मुलाकात के बाद से ही स्मिथ उन्हें आगे यौन शोषण के लिए तैयार कर रहे थे। दायर याचिका के अनुसार, दौरे से पहले के महीनों में दोनों कथित तौर पर अधिक समय अकेले बिताने लगे थे।

    इस घटना को ब्रायन जोसेफ ने बताया संदिग्ध

    जोसेफ का यह भी आरोप है कि स्मिथ ने एक बार उनसे कहा था कि तुम्हारे और मेरे बीच एक ऐसा खास रिश्ता है, जैसा मेरा किसी और के साथ नहीं है। उन्होंने एक पिछली घटना का भी जिक्र किया है, जिसमें कथित तौर पर टूर मैनेजमेंट ने उनका बैग खो दिया था, जिसमें उनके होटल के कमरे की चाबी थी, और उन्होंने इस घटना को संदिग्ध बताया है।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    हर महीने  ₹199 का सहयोग देकर आज़ाद हिन्द न्यूज़ को जीवंत रखें। जब हम आज़ाद हैं, तो हमारी आवाज़ भी मुक्त और बुलंद रहती है। साथी बनें और हमें आगे बढ़ने की ऊर्जा दें। सदस्यता के लिए “Support Us” बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।