• Technology
  • Xiaomi 17 Ultra लॉन्‍च हुआ 200MP कैमरा, सबसे फास्‍ट चिपसेट और 16GB तक रैम के साथ, चीन में सेल

    Xiaomi 17 Ultra : शाओमी ने चीन में अपने प्रीमियम स्‍मार्टफोन Xiaomi 17 Ultra को लॉन्‍च कर दिया है। यह पिछले साल आए शाओमी 15 अल्‍ट्रा की जगह लेगा और इस साल आई शाओमी 17 सीरीज का चौथा फ्लैगशिप स्‍मार्टफाेन है। चीन में शाओमी अपनी प्रीमियम लाइनअप के साथ ऐपल को टक्‍कर दे रही है


    Azad Hind Desk अवतार
    By Azad Hind Desk दिसम्बर 25, 2025
    Views
    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement
    Xiaomi 17 Ultra : शाओमी ने चीन में अपने प्रीमियम स्‍मार्टफोन Xiaomi 17 Ultra को लॉन्‍च कर दिया है। यह पिछले साल आए शाओमी 15 अल्‍ट्रा की जगह लेगा और इस साल आई शाओमी 17 सीरीज का चौथा फ्लैगशिप स्‍मार्टफाेन है। चीन में शाओमी अपनी प्रीमियम लाइनअप के साथ ऐपल को टक्‍कर दे रही है और अल्‍ट्रा मॉडल में उसने कई फ्लैगशिप फीचर ऑफर किए हैं। इस फोन में अबतक का सबसे पावरफुल चिपसेट- स्‍नैपड्रैगन 8 एलीट जेन 5 मिलता है। लाइका की ब्रैंडिंग वाले कैमरा फोन में दिए गए हैं। 200 मेगापिक्‍सल का पेरिस्‍कोप टेलिफोटाे कैमरा बड़ी ताकत है।

    Xiaomi 17 Ultra की कीमत और उपलब्‍धता

    Xiaomi 17 Ultra के दाम (ref.) 6999 युआन से शुरू होते हैं, जोकि भारतीय मुद्रा में करीब 90 हजार रुपये है। यह 12 जीबी रैम और 512 जीबी स्‍टोरेज मॉडल के दाम हैं। सबसे बड़े वेरिएंट में 16 जीबी रैम और 1 टीबी स्‍टोरेज मिलता है। उसकी कीमत 8499 युआन यानी करीब 1 लाख 9 हजार रुपये है। लाइका एडिशन भी लाया गया है। उसका टॉप वेरिएंट 8999 युआन यानी करीब 1 लाख 15 हजार रुपये का है।

    Xiaomi 17 Ultra की सेल 27 दिसंबर से चीन में शुरू हो रही है। यह कई सारे कलर ऑप्‍शंस में आएगा।

    Xiaomi 17 Ultra के स्‍पेसिफ‍िकेशंस और फीचर्स

    Xiaomi 17 Ultra लेटेस्‍ट एंड्रॉयड 16 ओएस पर रन करता है, उसमें हाइपरओएस3 की लेयर है। फोन में 6.9 इंच का 1.5K LTPO AMOLED डिस्‍प्‍ले दिया गया है। इसकी पीक ब्राइटनैस 1060 निट्स और रिफ्रेश रेट 120 हर्त्‍ज है। फोन के डिस्‍प्‍ले में ड्रैगन क्र‍िस्‍टल ग्‍लास 3 प्रोटेक्‍शन दिया गया है।

    Xiaomi 17 Ultra में क्‍वॉलकॉम स्‍नैपड्रैगन 8 एलीट जेन 5 चिपसेट लगाया गया है। यह 3एनएम प्रोसेस पर बना है। साथ ही एड्र‍िनो 840 जीपीयू दिया गया है। 16 जीबी LPDDR5x अल्‍ट्रा रैम और UFS 4.1 स्‍टोरेज दिया गया है।

    4 कैमरा, सबसे बड़ा 200 मेगापिक्‍सल

    फोन में लाइका ब्रैंडिंग वाला कैमरा सिस्‍टम है। बैक साइड में 50 मेगापिक्‍सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है, जोकि 1 इंच का सेंसर है और ऑप्टिकल इमेज स्‍टैबलाइजेशन को सपोर्ट करता है। साथ ही 50 मेगापिक्‍सल का अल्‍ट्रावाइड कैमरा फोन में है। तीसरे सेंसर के तौर पर 200 मेगापिक्‍सल का पेरिस्‍कोप टेलिफोटो कैमरा दिया गया है। बैक कैमरा से 4K वीडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती है। फ्रंट कैमरा 50 मेगापिक्‍सल का है।

    Xiaomi 17 Ultr में 6,800mAh की बैटरी दी गई है, जो 90W की वायर्ड और 50 वॉट की वायरलैस चार्जिंग को सपोर्ट करती है। यह स्‍मार्टफोन IP66 + IP68 + IP69 रेटिंग्‍स के साथ आता है, जिसका मतलब है कि फोन धूल व पानी से होने वाले नुकसान से सुरक्ष‍ित रह सकता है।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    हर महीने  ₹199 का सहयोग देकर आज़ाद हिन्द न्यूज़ को जीवंत रखें। जब हम आज़ाद हैं, तो हमारी आवाज़ भी मुक्त और बुलंद रहती है। साथी बनें और हमें आगे बढ़ने की ऊर्जा दें। सदस्यता के लिए “Support Us” बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।