‘एवरीथिंग ऐप’ बनना चाहता है X
एलन मस्क X को एक नॉर्मल सोशल मीडिया ऐप के तौर पर नहीं देखते। वह इसे एक एवरीथिंग ऐप बनाना चाहते हैं। एवरीथिंग ऐप का मतलब है कि आप X पर सोशल मीडिया का मजा लेने के साथ ही पैसों का लेन-देन, शॉपिंग और बाकी कई तरह की सेवाओं का इस्तेमाल कर पाएं। फिलहाल X पर इस तरह के फीचर्स पर काम चल रहा है, जिनसे X पर ही वित्तीय लेन-देन और ट्रेडिंग की सुविधा मिल जाए।
इस तरह से इस ऐप को एक ऐसी ऐप बनाने की कोशिश मस्क कर रहे हैं, जहां एक ही जगह पर अलग-अलग सुविधाएं यूजर्स को मिल जाएं।
X Money भी है एक नई कोशिश
जल्द ही X एक नई पीयर-टू-पीयर पेमेंट सर्विस ‘X Money’ शुरू करने जा रहा है। यह सर्विस Visa कंपनी के साथ पार्टनरशिप में शुरू की जाने की तैयारी है। फिलहाल यह सर्विस टेस्टिंग फेज में है और जल्द ही इसे चरणबद्ध तरीके से लॉन्च किया जाएगा। X Money की मदद से यूजर्स आसानी से एक-दूसरे को पेमेंट कर पाएंगे और पैसे भेज पाएंगे। जिस तरह फिलहाल फोन पे या गूगल पे ऐप्स की मदद से करते हैं।
क्रिप्टो करेंस को भी किया जाएगा शामिल?
वैसे तो मस्क लंबे समय से बिटकॉइन और डॉजकॉइन के सपोर्टर रहे हैं लेकिन फिलहाल X की नई फाइनेंशियल सर्विसेज में क्रिप्टो करेंसी को शामिल नहीं किया जा रहा है। हालांकि एकस्पर्ट्स का मानना है कि जैसे-जैसे X अपने फाइनेंशियल इकोसिस्टम को बढ़ाएगा वैसे-वैसे इसमें डिजिटल करेंसी के माध्यम से पेमेंट की सुविधा भी जुड़ सकती है। अगर ऐसा होता है तो X प्लेटफॉर्म पूरी तरह से एक क्रांतिकारी फाइनेंशियल और सोशल मीडिया हब बन जाएगा। एक्सपर्ट्स का यह भी कहना है कि अगर X मस्क के कहे अनुसार क्रिएटर्स के लिए पैसे बढ़ाता है, तो इसके लिए कड़े नियम कायदे भी लागू किए जा सकते हैं। हालांकि यह सब भविष्य में ही साफ हो पाएगा।














