• Technology
  • YouTube की तरह कमाई के रास्‍ते खोलेंगे एलन मस्‍क? क्र‍िएटर्स को होगा फायदा, जानें प्‍लान क्‍या है?

    Elon Musk VS YouTube: एलन मस्क ने यूट्यूब से मुकाबला करने की ठान ली है। दरअसल मस्क ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर क्रिएटर्स को ज्यादा पैसे देने के विचार का समर्थन किया है। उनका कहना है कि क्रिएटर्स के साथ न्याय होना चाहिए। बता दें कि मस्क ने यह बात एक पोस्ट के


    Azad Hind Desk अवतार
    By Azad Hind Desk दिसम्बर 31, 2025
    Views
    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement
    Elon Musk VS YouTube: एलन मस्क ने यूट्यूब से मुकाबला करने की ठान ली है। दरअसल मस्क ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर क्रिएटर्स को ज्यादा पैसे देने के विचार का समर्थन किया है। उनका कहना है कि क्रिएटर्स के साथ न्याय होना चाहिए। बता दें कि मस्क ने यह बात एक पोस्ट के जवाब में कही है, जिसमें कहा गया था कि X को YouTube से ज्यादा पैसे देने चाहिए ताकि बेहतरीन और ओरिजिनल कंटेंट बनाने वाले क्रिएटर्स उनके प्लेटफॉर्म की तरफ आकर्षित हों। अगर ऐसा हो पाता है, तो X एक बेहतरीन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म बनने के साथ-साथ क्रिएटर्स के लिए पैसा कमाने का जरिया भी बन सकता है।

    ‘एवरीथिंग ऐप’ बनना चाहता है X

    एलन मस्क X को एक नॉर्मल सोशल मीडिया ऐप के तौर पर नहीं देखते। वह इसे एक एवरीथिंग ऐप बनाना चाहते हैं। एवरीथिंग ऐप का मतलब है कि आप X पर सोशल मीडिया का मजा लेने के साथ ही पैसों का लेन-देन, शॉपिंग और बाकी कई तरह की सेवाओं का इस्तेमाल कर पाएं। फिलहाल X पर इस तरह के फीचर्स पर काम चल रहा है, जिनसे X पर ही वित्तीय लेन-देन और ट्रेडिंग की सुविधा मिल जाए।

    इस तरह से इस ऐप को एक ऐसी ऐप बनाने की कोशिश मस्क कर रहे हैं, जहां एक ही जगह पर अलग-अलग सुविधाएं यूजर्स को मिल जाएं।

    X Money भी है एक नई कोशिश

    जल्द ही X एक नई पीयर-टू-पीयर पेमेंट सर्विस ‘X Money’ शुरू करने जा रहा है। यह सर्विस Visa कंपनी के साथ पार्टनरशिप में शुरू की जाने की तैयारी है। फिलहाल यह सर्विस टेस्टिंग फेज में है और जल्द ही इसे चरणबद्ध तरीके से लॉन्च किया जाएगा। X Money की मदद से यूजर्स आसानी से एक-दूसरे को पेमेंट कर पाएंगे और पैसे भेज पाएंगे। जिस तरह फिलहाल फोन पे या गूगल पे ऐप्स की मदद से करते हैं।

    क्रिप्टो करेंस को भी किया जाएगा शामिल?

    वैसे तो मस्क लंबे समय से बिटकॉइन और डॉजकॉइन के सपोर्टर रहे हैं लेकिन फिलहाल X की नई फाइनेंशियल सर्विसेज में क्रिप्टो करेंसी को शामिल नहीं किया जा रहा है। हालांकि एकस्पर्ट्स का मानना है कि जैसे-जैसे X अपने फाइनेंशियल इकोसिस्टम को बढ़ाएगा वैसे-वैसे इसमें डिजिटल करेंसी के माध्यम से पेमेंट की सुविधा भी जुड़ सकती है। अगर ऐसा होता है तो X प्लेटफॉर्म पूरी तरह से एक क्रांतिकारी फाइनेंशियल और सोशल मीडिया हब बन जाएगा। एक्सपर्ट्स का यह भी कहना है कि अगर X मस्क के कहे अनुसार क्रिएटर्स के लिए पैसे बढ़ाता है, तो इसके लिए कड़े नियम कायदे भी लागू किए जा सकते हैं। हालांकि यह सब भविष्य में ही साफ हो पाएगा।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    हर महीने  ₹199 का सहयोग देकर आज़ाद हिन्द न्यूज़ को जीवंत रखें। जब हम आज़ाद हैं, तो हमारी आवाज़ भी मुक्त और बुलंद रहती है। साथी बनें और हमें आगे बढ़ने की ऊर्जा दें। सदस्यता के लिए “Support Us” बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।