• Technology
  • Zoho Arattai vs WhatsApp: व्हाट्सऐप से मुकाबले के ल‍िए अरट्टई में आएंगे कई जरूरी फीचर्स, Zoho फाउंडर श्रीधर वेंबु ने दी खास जानकारी

    Arattai App New Features: Zoho के फाउंडर और सीईओ श्रीधर वेंबू अरट्टई (Arattai) के लिए अपडेट लेकर आ रहा है। उन्होंने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर ट्वीट करके इसकी जानकारी दी है। बता दें कि अरट्टई भारत का इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप है, जिसकी तुलना व्हाट्सऐप से की जाती है। एक एक्स ( X ) यूजर


    Azad Hind Desk अवतार
    By Azad Hind Desk दिसम्बर 22, 2025
    Views
    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement
    Arattai App New Features: Zoho के फाउंडर और सीईओ श्रीधर वेंबू अरट्टई (Arattai) के लिए अपडेट लेकर आ रहा है। उन्होंने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर ट्वीट करके इसकी जानकारी दी है। बता दें कि अरट्टई भारत का इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप है, जिसकी तुलना व्हाट्सऐप से की जाती है। एक एक्स ( X ) यूजर के सवाल का जवाब देते हुए वेम्बु ने बताया है कि उनकी टीम ऐप के लिए कई जरूरी फीचर्स पर काम कर रही है। आइये, इसके बारे में डिटेल में जानते हैं।

    अरट्टई में आने वाले हैं जरूरी फीचर्स

    आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एक्स पर एक यूजर Shakrajit ने वेम्बु को टैग करके पूछा कि ऐप के बारे में आजकल ज्यादा बात क्यों नहीं हो रही है। इस ट्वीट का रिप्लाई देते हुए वेंबू ने बताया कि उनकी टीम कई बड़े और जरूरी फीचर्स पर काम कर रही है। उन्होंने यह भी कहा कि जब वे फीचर्स से संतुष्ट हो जाएंगे, तो बड़े पैमाने पर इसकी मार्केटिंग की जाएगी।

    वेंबू ने एक्स पर पोस्ट किया, “हम हर हफ्ते अपडेट कर रहे हैं। हम कुछ बहुत ही जरूरी फीचर्स पर काम कर रहे हैं। जब हमें लगेगा कि फीचर्स संतोषजनक है, तब हम इसका और ज्यादा प्रचार करेंगे! यह एक मैराथन है। हम इसके लिए तैयार हैं।”

    व्हाट्सऐप को मिलेगी कड़ी टक्कर

    आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अरट्टई को भारत में COVID-19 लॉकडाउन के दौरान जोहो टीम ने एक सुरक्षित मैसेजिंग प्लेटफॉर्म के तौर पर पेश किया था। समय के साथ इसमें यूजर्स के लिए कई जाने-पहचाने फीचर्स जोड़े गए, जो पहले से ही व्हाट्सऐप जैसे इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म पर मौजूद थे। इसमें एन्क्रिप्टेड वन-ऑन-वन और ग्रुप चैट, वॉयस और वीडियो कॉल, मीडिया शेयरिंग, क्लाउड बैकअप, कॉन्टैक्ट सिंक और यहां तक कि गायब होने वाले मैसेज भी शामिल हैं। हाल ही में, ऐप में मल्टी-डिवाइस लॉगिन, कस्टम थीम्स और जोहो के इकोसिस्टम के साथ बेहतर इंटीग्रेशन सुविधा को भी जोड़ा गया है।

    इन अपडेट्स के बावजूद, अरट्टई अभी व्हाट्सऐप, टेलीग्राम और सिग्नल जैसे मैसेजिंग ऐप्स की तुलना में काफी कम उपयोग होता है। हालांकि, अब वेंबू का पोस्ट बताता है कि जोहो बड़े पैमाने पर असकी मार्केटिंग शुरू करने वाला है और इससे पहले वह प्रोडक्ट को परफेक्ट बनाना चाहता है।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    हर महीने  ₹199 का सहयोग देकर आज़ाद हिन्द न्यूज़ को जीवंत रखें। जब हम आज़ाद हैं, तो हमारी आवाज़ भी मुक्त और बुलंद रहती है। साथी बनें और हमें आगे बढ़ने की ऊर्जा दें। सदस्यता के लिए “Support Us” बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।