लाबुशेन हुए काफी निराश
इस फैसले से लाबुशेन काफी निराश दिखे और उन्हें पवेलियन लौटना पड़ा। इस घटना ने मैच में एक बड़ा विवाद खड़ा कर दिया। यह घटना दूसरे दिन के 18वें ओवर में हुई। जोश टंग की गेंद पर मार्नस लाबुशेन ने शॉट खेला और गेंद उनके बल्ले का किनारा लेकर स्लिप की ओर गई। वहां मौजूद जो रूट ने कैच लपक लिया। इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने जोरदार अपील की। लाबुशेन को यकीन नहीं था कि गेंद जमीन पर लगी है या नहीं। इसलिए, ऑन-फील्ड अंपायर ने फैसला तीसरे अंपायर पर छोड़ दिया।
थर्ड अंपायर के फैसले पर बवाल
तीसरे अंपायर ने कई बार वीडियो फुटेज देखे। उन्होंने पाया कि जो रूट की उंगलियां गेंद के नीचे थीं और गेंद जमीन पर नहीं लगी थी। इसलिए, उन्होंने लाबुशेन को आउट करार दिया। इस फैसले से लाबुशेन बिल्कुल भी खुश नहीं थे। वह काफी निराश दिखे और उन्हें पवेलियन लौटना पड़ा।
इंग्लैंड ने जीता मुकाबला
मैच की बात करें तो इंग्लैंड ने वापसी करते हुए ऑस्ट्रेलिया को दूसरे दिन सिर्फ 132 रनों पर समेट दिया। मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड की पिच तेज गेंदबाजों के लिए काफी मददगार साबित हो रही है, जिस पर गेंदें काफी हिल रही हैं। इंग्लैंड को अब जीत के लिए 175 रनों का लक्ष्य मिला। इस टारगेट को इंग्लैंड की टीम ने 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया। हालांकि सीरीज में अभी भी ऑस्ट्रेलिया 3-1 से आगे है।














