अंबानी इस साल सबसे ज्यादा नेटवर्थ गंवाने के मामले में दूसरे नंबर पर हैं। उनसे आगे केवल मार्क जकरबर्ग हैं। फेसबुक की पैरेंट कंपनी मेटा प्लेटफॉर्म्स के सीईओ की नेटवर्थ में इस साल 9.84 अरब डॉलर की गिरावट आई है। जकरबर्ग 223 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ दुनिया के अमीरों की लिस्ट में छठे नंबर पर हैं। इस लिस्ट में एलन मस्क 640 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ पहले नंबर पर है। इस साल उनकी नेटवर्थ में 20.9 अरब डॉलर की तेजी आई है।
रिलायंस के चेयरमैन मुकेश अंबानी को भारी नुकसान, साल शुरू होते ही बन गया अनचाहा रेकॉर्ड
कौन हैं टॉप 10 में
दुनिया के अमीरों की लिस्ट में लैरी पेज 287 अरब डॉलर के साथ दूसरे नंबर पर है। इस लिस्ट में सर्गेई ब्रिन ($267 अरब) तीसरे, जेफ बेजोस ($264 अरब) चौथे, लैरी एलिसन ($255 अरब) पांचवें, बर्नार्ड आरनॉल्ट ($207 अरब) सातवें, स्टीव बालमर ($164 अरब) आठवें, जेंसन हुआंग ($154 अरब) नौवें और वॉरेन बफे ($149 अरब) दसवें नंबर पर हैं। गौतम अडानी 81 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ इस लिस्ट में 21वें नंबर पर हैं।













