‘लेहरेन’ ने इंस्टाग्राम पर वीडियो पोस्ट किया है, जो ‘डोली सजा के रखना’ फिल्म के प्रीमियर का है। इसमें कास्ट के अलावा अन्य सेलेब्स भी हैं। आजकल की तरह पपाराजी की भीड़ या कोई हो-हल्ला नहीं है। सितारे सीधे थिएटर्स पहुंचे, टिकट लिया और अंदर चले गए। सबकुछ एकदम सादगी से हो रहा है।
ऐश्वर्या, ज्योतिका और अक्षय
इस वीडियो में ऐश्वर्या राय हरे रंग के सूट में एकदम सिंपल लुक में नजर आ रही हैं। उन्होंने प्रियदर्शन से हाथ मिलाया। फिर ज्योतिका से भी मिलीं। अक्षय खन्ना भी अमरीश पुरी और अन्य मेहमानों के साथ नजर आ रहे हैं।
‘वो सिंपल और अच्छे दिन’
इस वीडियो पर यूजर्स खूब कॉमेंट्स कर रहे हैं। एक ने कहा, ‘वो सिंपल और अच्छे दिन थे।’ दूसरे ने कहा, ‘ऐश बहुत खूबसूरत लग रही हैं।’ एक और फैन ने कहा, ‘मुझे ये फिल्म बहुत पसंद है। इसमें कलाकारों ने बहुत अच्छा काम किया है।’
एआर रहमान का म्यूजिक
‘डोली सजा के रखना’ फिल्म की बात करें तो ये 1997 की मलयालम मूवी ‘अनियाथिप्रावु’ की रीमेक थी। इसका टाइटल ‘दिलवाले दुल्हनिया’ फिल्म के हिट गाने ‘मेहंदी लगा के रखना’ के बोल से लिया गया था। एआर रहमान ने म्यूजिक तैयार किया था। ज्योतिका ने इस फिल्म से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था।
‘धुरंधर’ में छाए अक्षय
अक्षय को 28 साल बाद पिछली बार ‘धुरंधर’ में देखा गया, जिसका निर्देशन आदित्य धर ने किया है। इसमें रणवीर सिंह, सारा अर्जुन, अर्जुन रामपाल, आर माधवन, संजय दत्त सहित कई सितारे हैं। वो ‘दृश्यम 3’ में नजर आते, लेकिन वो फिल्म से बाहर हो चुके हैं।
ज्योतिका और ऐश्वर्या की फिल्में
ज्योतिका की बात करें तो वो पिछली बार नेटफ्लिक्स की ‘डब्बा कार्टेल’ में दिखी थीं। वहीं ऐश्वर्या को पिछली बार मणिरत्नम की ‘पोन्नियिन सेल्वन: II’ में देखा गया था। ये साल 2023 में तमिल सहित कई भाषाओं में रिलीज हुई थी। इसे ओटीटी पर प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।














