• Sports
  • ‘अक्षर कहां हैं? किसने कहा ऑलराउंडर तेज गेंदबाज ही होगा’ पूर्व भारतीय कप्तान ने टीम सलेक्शन पर उठाया सवाल

    नई दिल्ली: पूर्व भारतीय कप्तान कृष्णमाचारी श्रीकांत ने टीम इंडिया सलेक्शन को लेकर बड़ा सवाल उठाया है। श्रीकांत ने सवाल पूछा है कि खब्बू स्पिन ऑलराउंडर अक्षर पटेल कहां है? उन्होंने टीम इंडिया के वनडे स्क्वॉयड के बैलेंस पर सवाल उठाते हुए कहा है कि ये किसने कहा है कि ऑलराउंडर तेज गेंदबाज ही हो


    Azad Hind Desk अवतार
    By Azad Hind Desk जनवरी 15, 2026
    Views
    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement
    नई दिल्ली: पूर्व भारतीय कप्तान कृष्णमाचारी श्रीकांत ने टीम इंडिया सलेक्शन को लेकर बड़ा सवाल उठाया है। श्रीकांत ने सवाल पूछा है कि खब्बू स्पिन ऑलराउंडर अक्षर पटेल कहां है? उन्होंने टीम इंडिया के वनडे स्क्वॉयड के बैलेंस पर सवाल उठाते हुए कहा है कि ये किसने कहा है कि ऑलराउंडर तेज गेंदबाज ही हो सकता है। टीम इंडिया के चीफ सलेक्टर भी रह चुके श्रीकांत ने रवींद्र जडेजा की करंट फॉर्म और नीतीश कुमार रेड्डी को टीम में लेने के बावजूद गेंदबाजी नहीं कराने को भी सवालों के घेरे में लिया है। साथ ही कहा है कि टीम को छठे गेंदबाजी विकल्प की गैरमौजूदगी के कारण हार का सामना करना पड़ा है। श्रीकांत ने ये सारे सवाल राजकोट में न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में टीम इंडिया की हार के बाद उठाए हैं, जहां न्यूजीलैंड टीम ने 285 रन के टारगेट को आसानी से चेज करके सीरीज को 1-1 से बराबर कर लिया है। इस मैच के दौरान भारतीय गेंदबाजी पूरी तरह लचर नजर आई और विकेट नहीं निकाल सकी, जिसके चलते न्यूजीलैंड पर दबाव नहीं बन पाया और उसने आसानीसे टारगेट चेज कर लिया।

    ‘जडेजा को नहीं पता कि क्या करूं’

    श्रीकांत ने अपने यूट्यूब चैनल पर रवींद्र जडेजा को लेकर बेहद तीखा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि जडेजा को यह समझ नहीं आ रहा है कि उसे इस समय क्या करना चाहिए। बता दें कि जडेजा पिछले कई मैच से विकेट लेने में फेल हो रहे हैं। राजकोट में भी उन्होंने 8 ओवर में 44 रन दिए और कोई विकेट नहीं ले सके। जडेजा के विकेट नहीं निकाल पाने के कारण बाकी गेंदबाज भी दबाव में आ रहे हैं। श्रीकांत ने कहा,’जडेजा मेरे फेवरेट गेंदबाजों में से एक हैं, लेकिन लगता है कि उन्हें समझ नहीं आ रहा क्या करना चाहिए। वह अटैकिंग बॉलिंग और गेंद को फ्लाइट देने के बीच असमंजस में फंसे हुए हैं।’

    ‘किसने कहा कि ऑलराउंडर तेज गेंदबाज ही होगा’

    श्रीकांत ने अक्षर पटेल को टीम में नहीं रखने को लेकर सवाल खड़ा किया है। उन्होंने ऑलराउंडर की परिभाषा पर भी सवाल उठाया है। उन्होंने कहा,’आप तीन स्पिनरों और तीन तेज गेंदबाजों के साथ क्यों नहीं खेल सकते? क्या कोई नियम है कि बॉलिंग ऑलराउंडर एक तेज गेंदबाज ही होगा? हार्दिक पंड्या को रिप्लेस करना असंभव है। आप ऐसा नहीं कर सकते। ऐसे में अक्षर आज आदर्श कैंडीडेट हो सकते थे।’ उन्होंने टीम इंडिया की गेंदबाजी को ‘औसत’ बताते हुए नीतीश कुमार रेड्डी से महज 2 ओवर कराने पर सवाल किया। उन्होंने कहा,’छठे गेंदबाज के लिए कोई विकल्प ही नहीं था। छठे गेंदबाज की कमी टीम को खली है।’

    ‘टी20 वर्ल्ड कप जिताया, फिर अक्षर कहां है’

    श्रीकांत ने अक्षर पटेल की बड़े मुकाबले जिताने की क्षमता पर बात की है। उन्होंने कहा,’अक्षर का गजब का रिकॉर्ड है। उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में बढ़िया गेंद फेंकी और हमें टी20 वर्ल्ड कप जिताया। अचानक वो गायब हो गए। कहां हैं अक्षर पटेल? आखिर में इसका खामियाजा टीम को भुगतना पड़ रहा है।’ बता दें कि अक्षर ने 66 वनडे मैच में 75 विकेट लिए हैं, जिसमें उनका इकोनॉमी रेट 4.49 का रहा है। साथ ही उन्होंने बल्ले से भी 859 रन बनाए हैं। हालिया दिनों में टीम मैनेजमेंट ने अक्षर को ऊपरी क्रम में बल्लेबाजी करने का मौका दिया है और उन्होंने लगातार बल्ले से बढ़िया प्रदर्शन करके खुद को साबित किया है।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    हर महीने  ₹199 का सहयोग देकर आज़ाद हिन्द न्यूज़ को जीवंत रखें। जब हम आज़ाद हैं, तो हमारी आवाज़ भी मुक्त और बुलंद रहती है। साथी बनें और हमें आगे बढ़ने की ऊर्जा दें। सदस्यता के लिए “Support Us” बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।