• Business
  • अडानी एंटरप्राइजेज के NCD पर टूटे निवेशक, 45 मिनट में हो गया फुली सब्सक्राइब

    नई दिल्ली: अडानी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज के एनसीडी को निवेशकों ने हाथोंहाथ लिया है। कंपनी के 1,000 करोड़ रुपये के नॉन-कन्वर्टिबल डिबेंचर (NCD) का पब्लिक इश्यू मंगलवार को खुलने के महज 45 मिनट के अंदर ही पूरी तरह से बिक गया। कंपनी ने यह जानकारी दी। शुरुआती 500 करोड़ रुपये का बेस


    Azad Hind Desk अवतार
    By Azad Hind Desk जनवरी 6, 2026
    Views
    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement
    नई दिल्ली: अडानी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज के एनसीडी को निवेशकों ने हाथोंहाथ लिया है। कंपनी के 1,000 करोड़ रुपये के नॉन-कन्वर्टिबल डिबेंचर (NCD) का पब्लिक इश्यू मंगलवार को खुलने के महज 45 मिनट के अंदर ही पूरी तरह से बिक गया। कंपनी ने यह जानकारी दी। शुरुआती 500 करोड़ रुपये का बेस इश्यू तो सिर्फ 10 मिनट में ही खत्म हो गया। इससे पता चलता है कि 2026 की शुरुआत में निवेशक हाई-रेटेड कॉर्पोरेट डेट में काफी दिलचस्पी दिखा रहे हैं।

    कंपनी ने बताया कि 6 जनवरी को सुबह 10:21 बजे इश्यू खुलने के तुरंत बाद ही इसके सिक्योर्ड NCD ऑफर के लिए बिड्स आने लगे। एक घंटे से भी कम समय में कुल सब्सक्रिप्शन 1,000 करोड़ रुपये तक पहुंच गया। यह इश्यू 19 जनवरी तक खुला रहने वाला था और अलॉटमेंट ‘पहले आओ, पहले पाओ’ के आधार पर होना था, लेकिन इतनी जल्दी बिक जाने से यह साफ है कि निवेशकों ने इसे हाथों-हाथ लिया।

    मैं खुशकिस्मत हूं कि शरद पवार को तीन दशक से जानता हूं, बारामती में गौतम अडानी ने बताया अपना रिश्ता

    सब्सक्रिप्शन डेटा

    कंपनी द्वारा जारी सब्सक्रिप्शन डेटा के अनुसार, मिड-मॉर्निंग तक गैर-संस्थागत निवेशकों ने सबसे ज्यादा बोली लगाई। उन्होंने 651.45 करोड़ रुपये की बिड्स कीं। हाई नेट-वर्थ इंडिविजुअल्स (HNI) ने 71.90 करोड़ रुपये का सब्सक्रिप्शन लिया, जबकि रिटेल निवेशकों ने 87.15 करोड़ रुपये की बिड्स लगाईं। इस समय तक संस्थागत निवेशकों ने कोई बिड नहीं की थी। जब यह डेटा लिया गया, तब कुल बिड्स 810.50 करोड़ रुपये थीं, लेकिन कुछ ही मिनटों में इश्यू पूरी तरह से सब्सक्राइब हो गया।

    अडानी एंटरप्राइजेज ने इस पब्लिक इश्यू के जरिए 1,000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बनाई थी। अगर मांग ज्यादा रहती तो अतिरिक्त 500 करोड़ रुपये का ग्रीनशू ऑप्शन भी था। ये बॉन्ड दो, तीन और पांच साल की मैच्योरिटी के साथ पेश किए गए हैं, जिन पर 8.9% तक का सालाना कूपन (ब्याज दर) मिलेगा। सालाना भुगतान विकल्प के तहत, दो साल के नोट पर 8.60% कूपन, तीन साल के नोट पर 8.75% और पांच साल के नोट पर 8.90% कूपन की पेशकश की गई है। निवेशकों के पास तिमाही ब्याज भुगतान या एकमुश्त संरचना का विकल्प भी था। इस इश्यू को CARE AA- (Stable) और ICRA AA- (Stable) की रेटिंग मिली है।

    Navbharat Times28 साल की लीज, 20 लाख रुपये महीने किराया, 12% की बढ़ोतरी, अडानी ने किसे दिया वेयरहाउस?

    बॉन्ड सेल

    यह अडानी एंटरप्राइजेज का तीसरा पब्लिक बॉन्ड सेल है। इससे पहले सितंबर 2024 और जुलाई 2025 में भी ऐसे इश्यू आए थे। लगता है कि बड़े भारतीय समूह साल की शुरुआत में ही घरेलू डेट मार्केट का फायदा उठाकर फंड जुटा रहे हैं। इस इश्यू के अरेंजर Nuvama Wealth Management, Trust Investment Advisors, और Tipsons Consultancy Services हैं।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    हर महीने  ₹199 का सहयोग देकर आज़ाद हिन्द न्यूज़ को जीवंत रखें। जब हम आज़ाद हैं, तो हमारी आवाज़ भी मुक्त और बुलंद रहती है। साथी बनें और हमें आगे बढ़ने की ऊर्जा दें। सदस्यता के लिए “Support Us” बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।