क्या करने वाला है ब्रिटेन?
रिपोर्ट्स के अनुसार,(REF.) UK सरकार ने सोमवार को कहा कि वह कई विकल्पों पर विचार कर रही है। इसमें डिजिटल सहमति की उम्र बढ़ाना पहला कदम हो सकता है। बता दें कि यह फिलहाल 13 साल है। दूसरा उपाय फोन कर्फ्यू लगाना हो सकता है ताकि बच्चे फोन का ज्यादा इस्तेमाल न करें और तीसरा स्ट्रीक्स या लगातार स्क्रॉल किए जाने वाले कंटेट पर रोकना हो सकता है क्योंकि ये फीचर लत लगाने का काम करते हैं। इसे लेकर यूके के मंत्री ऑस्ट्रेलिया का दौरा भी करेंगे और वहां के तरीकों को समझेंगे। सरकार यह भी देख रही है कि उम्र की जांच के तरीके को कैसे बेहतर बनाया जाए ताकि बच्चे झूठे अकाउंट न बना सकें।
क्यों उठाया जा रहा यह कदम?
इस महीने एलन मस्क के Grok AI चैटबॉट ने बिना सहमति के अश्लील तस्वीरें बनाईं थी, जिनमें बच्चों की अभद्र तस्वीरें भी शामिल थीं। इससे दुनियाभर में हंगामा मच गया। UK ने ऐसे टूल्स जो कपड़ों को हटाकर न्यूड फोटो बनाते हैं पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाने की योजना बनाई है। सरकार यह भी सुनिश्चित करना चाहती है कि बच्चे अपने डिवाइसेज पर न्यूड तस्वीरें न ले सकें, न शेयर कर सकें और न ही देख सकें।
राजनीतिक बहस भी शुरू
यूके में विपक्ष की नेता केमी बेडेनोच ने कहा कि अगर उनकी पार्टी सत्ता में होती तो वे पहले ही 16 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए सोशल मीडिया बैन कर चुके होते। उन्होंने प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर पर देरी करने का आरोप लगाया है। हालांकि इससे पता चलता है कि पक्ष और विपक्ष दोनों ही इस कदम के पक्ष में हैं।














