विक्रम भट्ट ने एक बिजनेसमैन से पैसे लिए और उन्हें अलग-अलग जगहों पर लगाने के बाद अच्छे रिटर्न का वादा किया था। इसी बिजनेसमैन ने विक्रम भट्ट और उनकी बेटी के खिलाफ केस दर्ज करवाया है। शिकायतकर्ता बिजनेसमैन के मुताबिक, विक्रम भट्ट और उनके परिवार ने उसे कई फिल्म और अन्य प्रोजेक्ट्स में पैसे लगाने के लिए मनाया। उसे भरोसा दिलाया कि लगाए गए पैसों से अच्छा मुनाफा मिलेगा। लेकिन शिकायतकर्ता को न तो लगाए पैसे मिले और ना ही मुनाफा।
विक्रम भट्ट और बेटी पर बिजनेसमैन के आरोप, EOW को केस ट्रांसफर
बिजनेसमैन ने पुलिस को दी शिकायत में आरोप लगाया कि विक्रम भट्ट और उनकी बेटी ने उनसे 13.5 करोड़ की मोटी रकम ऐंठी और चूना लगा दिया। विक्रम भट्ट और उनकी बेटी ने बिजनेसमैन से जो वादा किया था, वह उससे मुकर गए। तब बिजनेसमैन को लगा कि उसके साथ धोखा हुआ है और केस दर्ज करवाया। अब इस मामले में इकनॉमिक ऑफेंस विंग (EOW) ने भी एंट्री मारी है। विक्रम भट्ट और उनकी बेटी के खिलाफ एफआईआर दर्ज किए जाने के बाद केस को इकनॉमिक ऑफेंस विंग यानी आर्थिक अपराध शाखा को भी ट्रांसफर कर दिया गया है। पुलिस इस मामले में पैसों के लेन-देन की बारीकी से जांच कर रही है।
30 करोड़ की धोखाधड़ी के केस में पत्नी संग हुए थे गिरफ्तार
वहीं, इससे पहले एक अन्य केस में विक्रम भट्ट और उनकी पत्नी श्वेतांबरी फंस गई थीं। दोनों को राजस्थान पुलिस ने 30 करोड़ की धोखाधड़ी के आरोप में गिरफ्तार कर लिया था। राजस्थान के इंदिरा ग्रुप ऑफ कंपनी के मालिक डॉ. अजय मुर्डिया ने विक्रम भट्ट और उनकी पत्नी के खिलाफ इस में मामले में धोखाधड़ी की एफआईआर दर्ज करवाई थी। इसके बाद से विक्रम भट्ट और उनकी पत्नी जेल में बंद हैं। उनके खिलाफ दायर एफआईआर को रद्द करने के लिए एक याचिका भी दायर की गई थी, पर राजस्थान हाईकोर्ट ने उसे खारिज कर दिया था।
7 दिसंबर 2025 से जेल में बंद विक्रम भट्ट और पत्नी
विक्रम भट्ट और उनकी पत्नी 7 दिसंबर 2025 से जेल में बंद हैं। उन्होंने दो बार जमानत की याचिका दायर की थी, पर दोनों ही बार खारिज कर दी गई। विक्रम भट्ट की बात करें, तो वह एक फिल्मी परिवार से हैं। उनके पिता प्रवीण भट्ट एक मशहूर सिनेमैटोग्राफर थे। विक्रम ने 14 साल की उम्र में अपना करियर शुरू किया और फिल्ममेकिंग की दुनिया में खूब नाम कमाया, पर अब विक्रम के साथ-साथ पूरे भट्ट परिवार की साख दांव पर लगी है।














