सूरत में 9 जनवरी से इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग (ISPL) का तीसरा सीजन शुरू हुआ और उद्घाटन के लिए अमिताभ बच्चन दोपहर को वहां पहुंच गए थे। सामने आए वीडियो में अमिताभ एक बिल्डिंग में नजर आ रहे हैं और चारों और भारी भीड़ है। पुलिस भीड़ से अमिताभ को बचाती और रास्ता दिलाने की कोशिश करती दिख रही है। हालात एकदम धक्कामुक्की वाले बन गए थे।
अमिताभ बच्चन को देख फैंस पर भड़के यूजर्स- उन्हें अकेला छोड़ दो, इंसान हैं वो भी
इतनी भारी भीड़ को अमिताभ बच्चन को घेरते देख यूजर्स भड़क गए। वीडियो देख एक यूजर ने लिखा, ‘उन्हें प्लीज अकेला छोड़ दो। वो 83 साल के हैं।’ एक ने कमेंट किया, ‘आप लोग उनके पीछे क्यों पड़े हो? वो एक्टर होने के साथ-साथ इंसान भी हैं।’ एक यूजर बोला, ‘प्लीज ऐसा मत करो। ये बहुत भयानक है।’ एक का कमेंट है, ‘एक बुजुर्ग को इस तरह से घेरना और मॉब करना गलत है। प्लीज उन्हें छोड़ दो और दूसरे तस्वीरें खींचो।’
अमिताभ जैसा ही इन सेलेब्स का हुआ हाल, भीड़ के बीच फंसे
जैसा अमिताभ का हाल हुआ, कुछ वैसा ही हाल विराट कोहली के साथ तब देखने को मिला था, जब वह गुजरात के वडोदरा स्टेडियम गए थे। इसका वीडियो भी सामने आया था, जिसमें सुरक्षाकर्मी बड़ी मुश्किल से विराट कोहली को उनकी कार तक ले जाते दिखे थे। सेलिब्रिटीज को अकसर इस तरह की घटनाओं से दो-चार होना पड़ता है। ऐसी स्थिति में हादसे भी हुए हैं।
निधि अग्रवाल बुरी तरह फंसीं, तो अल्लू अर्जुन भी फंसे थे
इससे पहले दिसंबर 2025 में हैदराबाद के एक मॉल में एक्ट्रेस निधि अग्रवाल भी भारी भीड़ के बीच फंस गई थीं। फैंस ने एक्ट्रेस संग तस्वीरें लेने के लिए सारे सुरक्षा नियम ताक पर रख दिए थे। तब बिना परमिशन इवेंट रखने और भारी भीड़ को बुलाने के लिए ऑर्गनाइजर्स के खिलाफ केस दर्ज किया गया था। इसी तरह कुछ दिन पहले अल्लू अर्जुन और पत्नी स्नेहा रेड्डी को हैदराबाद के एक कैफे से निकलते हुए फैंस ने घेर लिया था और वो भीड़ के बीच फंस गए थे।














