अक्षय खन्ना के साथ अरशद वारसी ने दो फिल्मों में काम किया है, एक ‘हलचल’ (2004) और दूसरी ‘शॉर्ट कट’ (2009)। अब ‘द लल्लनटॉप’ के साथ इंटरव्यू में जब अरशद से अक्षय के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, ‘वो गंभीर व्यक्ति हैं। एक्टर अच्छा है। वो तो पहले से ही अच्छा एक्टर है। उसमें तो कोई शक ही नहीं। लेकिन है वो अपनी दुनिया में रहता है।’
अरशद वारसी ने अक्षय खन्ना के बारे में कहा
अरशद वारसी ने आगे कहा, ‘उसे आपकी कोई परवाह नहीं। उसे किसी की परवाह नहीं। उसकी अपनी जिंदगी है। आप मेरे बारे में क्या सोचते हो, नहीं सोचते हो। वो आपकी प्रॉब्लम है। मेरी प्रॉब्लम नहीं है। वो अपनी लाइफ जीता है। अपने हिसाब से। उसे किसी से कोई मतलब नहीं। उसे पीआर वगैरह से भी मतलब नहीं। पहले दिन से… ऐसा ही है।’
अक्षय खन्ना को मिला लीगल नोटिस
अक्षय खन्ना इस वक्त फिल्म ‘दृश्यम 3’ के कारण भी सुर्खियां बटोर रहे हैं। ‘छावा’ और ‘धुरंधर’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों का हिस्सा रह चुके एक्टर ने अजय देवगन की मूवी से पल्ला झाड़ लिया है। जिसके बाद प्रोड्यूसर ने उन्हें लीगल नोटिस भेजा और कहा कि उन्होंने जयदीप अहलावत को कास्ट कर लिया है, जो कि अक्षय से बेहतर एक्टर और बेहतर इंसान हैं।














