‘टेली चक्कर’ की रिपोर्ट के मुताबिक, अर्जुन बिजलानी को जब पता चला कि उनके ससुर यानी पत्नी नेहा के पिता आईसीयू में भर्ती हैं, तो उन्होंने अपनी दुबई की ट्रिप बीच में छोड़ दी। अर्जुन और नेहा दुबई में न्यू ईयर भी सेलिब्रेट करने वाले थे, पर इस मुश्किल वक्त में परिवार को उनकी जरूरत थी। अर्जुन पत्नी नेहा और बेटे को लेकर तुरंत मुंबई लौट आए।
अर्जुन की पत्नी ने फादर्स डे पर पिता के लिए किया था यह पोस्ट
अर्जुन की पत्नी नेहा बिजलानी ने पिता राकेश स्वामी के लिए 15 जून 2025 को इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट लिखा था। उन्होंने उन्हें फादर्स डे विश करते हुए लिखा था, ‘मेरे पापा को फादर्स डे की हार्दिक शुभकामनाएं। आपने जिस तरह से हमारे परिवार को प्यार किया, मार्गदर्शन दिया और सुरक्षित रखा…मेरी हमेशा से यही इच्छा रही है कि अर्जुन आपसे सीखे। एक पिता का प्यार परिवार की नींव होता है, और आपके प्यार ने मुझे वह बनाया है जो मैं आज हूं। हर पिता को जिस आदर्श के समान बनने का प्रयास करना चाहिए, उसके लिए धन्यवाद। लव यू पापा।’
अर्जुन बिजलानी ने न्यू ईयर के लिए बताया था ये प्लान
ससुर के बहुत करीब हैं अर्जुन बिजलानी, खुद के नहीं हैं पापा
अर्जुन बिजलानी ससुर के बेहद करीब हैं। उनके खुद के पापा नहीं हैं। एक्टर जब 19 साल के थे, तो तभी उनके पापा का निधन हो गया था। वह अपने पापा के भी बहुत करीब रहे हैं। हालांकि, अर्जुन ने बताया था कि उनके पापा उनके एक्टर बनने के सख्त खिलाफ थे। लेकिन मां और पत्नी के सपोर्ट से वह एक्टिंग में करियर बना पाए।














