• Sports
  • ‘अलवर से आया हूं यार’ रोहित शर्मा के 0 पर आउट होने पर निराश फैन, कैच पकड़ने वाले फील्डर की हुई हूटिंग, देखें Video

    जयपुर: रोहित शर्मा किसी मैच में खेल रहे हों तो लोग हजारों रुपये के टिकट खरीदकर भी देखने को तैयार हो जाते हैं। ऐसे में जयपुर में उन्हें बिना टिकट के देखना क्रिकेट फैंस कैसे चूक सकते थे। इसी सोच के साथ आज (26 दिसंबर) हजारों क्रिकेट फैंस जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में पहुंचे


    Azad Hind Desk अवतार
    By Azad Hind Desk दिसम्बर 26, 2025
    Views
    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement
    जयपुर: रोहित शर्मा किसी मैच में खेल रहे हों तो लोग हजारों रुपये के टिकट खरीदकर भी देखने को तैयार हो जाते हैं। ऐसे में जयपुर में उन्हें बिना टिकट के देखना क्रिकेट फैंस कैसे चूक सकते थे। इसी सोच के साथ आज (26 दिसंबर) हजारों क्रिकेट फैंस जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में पहुंचे थे। कई फैंस तो सैकड़ों किलोमीटर का सफर करके जयपुर पहुंचे थे। लेकिन दर्शकों को उस समय झटका लगा, जब उत्तराखंड के खिलाफ मैच में मुंबई के लिए ओपनिंग में उतरे रोहित शर्मा अपनी पहली ही गेंद पर बिना कोई रन बनाए यानी गोल्डन डक बनाकर आउट हो गए। रोहित ने पिछले मैच में 155 रन की धमाकेदार पारी इसी स्टेडियम में खेली थी। ऐसी ही पारी की उम्मीद फैंस को आज भी थी, लेकिन उनके 0 पर आउट होने से दर्शक बेहद निराश दिखाई दिए। रोहित के आउट होते ही दर्शक स्टेडियम छोड़कर जाने लगे और स्टैंड्स खाली दिखने लगे। इसके वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आए हैं। उधर, रोहित का कैच पकड़कर उन्हें आउट करने वाले उत्तराखंड के क्रिकेटर जगमोहन नागरकोटी को भी दर्शकों ने जमकर बुरा-भला कहा। इसका वीडियो भी सामने आया है।

    करीब 170 किलोमीटर से आया था फैन

    रोहित शर्मा की बल्लेबाजी का मजा लेने के लिए एक क्रिकेट फैन करीब 170 किलोमीटर दूर अलवर शहर से आया था। उसका वीडियो सामने आया है, जिसमें वो कह रहा है कि रात में अलवर से आए थे। रोहित से थोड़ा ज्यादा आकर्षण महसूस करते हैं। इसलिए आए थे और वो पहली गेंद पर ही आउट हो गया। एक अन्य फैन ने कहा कि वह सुबह 7 बजे ही घर से जिम जाने का बहाना करके निकल आया था, लेकिन रोहित पहली गेंद पर आउट हो गया तो सच में मेरा दिल टूट गया। एक अन्य दर्शक ने कहा कि हम रोहित शर्मा को देखने आए थे। सोचा था कि पिछले मैच की तरह शतक मारेगा, लेकिन वो पहली गेंद पर आउट हो गया। रोहित शर्मा के आउट होने के बाद दर्शकों के स्टेडियम छोड़कर वापस जाने के वीडियो भी सामने आए हैं।

    नागरकोटी की जमकर हुई हूटिंग

    रोहित शर्मा ने उत्तराखंड के तेज गेंदबाज देवेंद्र सिंह बोरा की गेंद पर फ्लिक शॉट खेला था। इस शॉट को डीप स्क्वॉयर लेग बाउंड्री पर खड़े जगमोहन नागरकोटी ने दौड़कर कैच में बदला। पहले कैच नागरकोटी के हाथ से उछल गया था, लेकिन उन्होंने दोबारा उसे लपककर रोहित को पहली ही गेंद पर 0 पर आउट कर दिया। इस शानदार प्रयास के लिए नागरकोटी को क्रिकेट फैंस के गुस्से का सामना करना पड़ा। फैंस ने बाउंड्री पर फील्डिंग कर रहे नागरकोटी की जमकर हूटिंग की और उन्हें बुरा-भला कहा।

    रोहित को ‘मुंबई का राजा’ बताते हुए नारेबाजी

    रोहित शर्मा भले ही 0 पर आउट हो गए हैं, लेकिन दर्शकों का उनके लिए आकर्षण कम नहीं हुआ है। रोहित ने शार्दुल ठाकुर की गेंद पर स्लिप में खूबसूरत कैच लपका, जिसके बाद पूरे स्टेडियम में उन्हें लेकर नारेबाजी शुरू हो गई। दर्शक बार-बार ‘मुंबई का राजा रोहित शर्मा’ कहकर चिल्लाते हुए देखे गए हैं। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    हर महीने  ₹199 का सहयोग देकर आज़ाद हिन्द न्यूज़ को जीवंत रखें। जब हम आज़ाद हैं, तो हमारी आवाज़ भी मुक्त और बुलंद रहती है। साथी बनें और हमें आगे बढ़ने की ऊर्जा दें। सदस्यता के लिए “Support Us” बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।