• Entertainment
  • ‘अवतार 3’ OTT रिलीज: घर बैठकर देखिए जेम्स कैमरून की ₹11,200Cr कमाने वाली फिल्म, जानिए कब-कहां

    जेम्स कैमरून की साइंस-फिक्शन मूवी ‘अवतार: फायर एंड ऐश’ ने ग्लोबली बॉक्स ऑफिस पर 11,200 करोड़ रुपये कमाई की। ये 19 दिसंबर 2025 को थिएटर्स में रिलीज हुई थी। अब आप इसे घर बैठकर ऑनलाइन देख सकते हैं। जानिए कब और कहां। हालांकि, अभी ऑफिशियल ऐलान आना बाकी है। जेम्स कैमरून के निर्देशन में बनी


    Azad Hind Desk अवतार
    By Azad Hind Desk जनवरी 18, 2026
    Views
    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement
    जेम्स कैमरून की साइंस-फिक्शन मूवी ‘अवतार: फायर एंड ऐश’ ने ग्लोबली बॉक्स ऑफिस पर 11,200 करोड़ रुपये कमाई की। ये 19 दिसंबर 2025 को थिएटर्स में रिलीज हुई थी। अब आप इसे घर बैठकर ऑनलाइन देख सकते हैं। जानिए कब और कहां। हालांकि, अभी ऑफिशियल ऐलान आना बाकी है।

    जेम्स कैमरून के निर्देशन में बनी ‘अवतार 3’ को ग्लोबली दर्शकों का जबरदस्त रिएक्शन मिला। इसने वर्ल्डवाइड 11,200 की कमाई कर ली है। हालांकि, भारत में सभी भाषाओं में 170 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया। अब सिनेमाघरों के बाद ये जल्द ही आपके घर पर दस्तक देने आ रहा है। खबरों के अनुसार, इसे भारत में जियोहॉटस्टार पर ऑनलाइन स्ट्रीम किया जाएगा। हालांकि, मेकर्स ने अभी तक पुष्टि नहीं की है। इसे अप्रैल से जून के बीच स्ट्रीम किया जाएगा।

    ‘अवतार 3’ का ट्रेलर

    अवतार के अगले पार्ट्स कब होंगी रिलीज?

    जेम्स कैमरून ने पहले ही ‘अवतार 4’ और ‘अवतार 5’ का ऐलान कर दिया था। ये साल 2029 और 2031 में रिलीज किए जाएंगे।

    जेम्स कैमरून की फिल्में

    जेम्स ने साल 1982 में ‘Piranha II: The Spawning’ बनाई। फिर 1984 में ‘द टर्मिनेटर’, 1986 में ‘एलियंस’, 1989 में ‘The Abyss’, 1991 में ‘टर्मिनेटर 2’, 1994 में True Lies, 1997 में ‘टाइटैनिक’, 2009 में ‘अवतार’ बनाई थी। 2022 में ‘अवतार: द वे ऑफ वॉटर’, 2025 में ‘अवतार: फायर एंड ऐश’ बनाई। जेम्स की ‘टर्मिनेटर’ और ‘अवतार’ को आज तक सराहा जाता है। इन फिल्मों ने भी बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की थी।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    हर महीने  ₹199 का सहयोग देकर आज़ाद हिन्द न्यूज़ को जीवंत रखें। जब हम आज़ाद हैं, तो हमारी आवाज़ भी मुक्त और बुलंद रहती है। साथी बनें और हमें आगे बढ़ने की ऊर्जा दें। सदस्यता के लिए “Support Us” बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।