यह आईपीओ बोली लगाने के लिए सोमवार 22 दिसंबर को खुला था। आज इसमें बोली लगाने का आखिरी दिन था। इसका इश्यू साइज 38.49 करोड़ रुपये है। कंपनी ने पूरे शेयर फ्रेश जारी किए हैं। इसका प्राइस बैंड 65 से 70 रुपये प्रति शेयर है। एक लॉट में 2000 शेयर हैं। निवेश को दो लॉट खरीदने की अनुमति थी। इसके लिए 2.80 लाख रुपये जमा कराने थे। इसकी लिस्टिंग 30 दिसंबर को हो सकती है।
174 रुपये के शेयर पर 125 का फायदा, खुलने से पहले ही आईपीओ का जीएमपी 70% पार
बुक कराने टूट पड़े निवेशक
इस एसएमई आईपीओ पर निवेशक बुरी तरह टूट पड़े। बुधवार को इसमें बोली लगाने का आखिरी दिन था। इस आईपीओ को 988.29 गुना (करीब 1000 गुना) सब्सक्रिप्शन मिला है। रिटेल निवेशकों (आम छोटे निवेशक) के लिए रखा गया हिस्सा करीब 1138 गुना सब्सक्राइब हुआ। वहीं, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NIIs) यानी बड़े व्यक्तिगत निवेशकों का हिस्सा 1612 गुना सब्सक्राइब हुआ। क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIBs) यानी बड़े वित्तीय संस्थानों का हिस्सा तब तक 256 गुना बुक हो चुका था। श्याम धनी इंडस्ट्रीज ने आईपीओ खुलने से पहले एंकर निवेशकों से 10.92 करोड़ रुपये जुटाए थे। उन्होंने 70 रुपये प्रति शेयर के भाव पर 15.60 लाख शेयर आवंटित किए थे।
ग्रे मार्केट में मचाया तूफान
इस आईपीओ ने ग्रे मार्केट में भी तूफान मचा दिया है। जब से इस आईपीओ की खबर सामने आई है, तब से लेकर बोली लगाने के आखिरी दिन तक इसके जीएमपी (ग्रे मार्केट प्रीमियम) में लगातार तेजी रही। 70 रुपये के आईपीओ प्राइस पर इसका जीएमपी 70 रुपये हो गया है। यानी 100 फीसदी बढ़ गया है।
अगर लिस्टिंग पर इसी जीएमपी के मुताबिक होती है तो निवेशकों को उसी समय दोगुना फायदा हो जाएगा। जिन निवेशकों को आईपीओ अलॉट होगा, उन्हें 2.80 लाख रुपये के निवेश पर इतने ही रुपये का फायदा हो सकता है।
क्या है कंपनी का काम?
श्याम धनी इंडस्ट्रीज कंपनी मसाले और किराना प्रोडक्ट बनाने और बेचने वाली कंपनी है। यह आईएसओ सर्टिफाइड है और ‘श्याम’ ब्रांड के नाम से अपने प्रोडक्ट बेचती है। कंपनी 160 से ज्यादा तरह के मसाले तैयार करती है। इसके अलावा यह काला नमक, सेंधा नमक, चावल, पोहा, कसूरी मेथी और सीजनिंग मिक्स जैसे उत्पाद भी बेचती है।













