एक्सेसरीज डिजाइनर अंकिता सिंह कहती हैं, ‘लोग बॉडी आर्मर जूलरी इसलिए पसंद कर रहे हैं क्योंकि यह स्टाइलिश और बोल्ड लुक देती है। साथ ही यह सिर्फ जूलरी नहीं, बल्कि पहनने वाला एक आर्ट पीस है।’ (फोटो साभार: इंस्टाग्राम@sharvari)
आर्मर जूलरी कैसे आई ट्रेंड में?
इस ट्रेंड को पॉपुलर बनाने का श्रेय बॉलीवुड की फैशन-फॉरवर्ड एक्ट्रेस को जाता है। शरवरी वाघ ने एक पॉपुलर फैशन मैग्जीन के इवेंट में गोल्ड स्कल्प्चर नेक-प्लेट पहनकर सबका ध्यान खींचा। एक मौके पर अनन्या पांडे एमराल्ड, रूबी और डायमंड वाले चोकर सेट में नजर आईं। जबकि आलिया भट्ट का मेटल आर्मर-स्टाइल लुक तो चर्चा का विषय बना। कृति सेनन, जाह्नवी और भूमि पेडनेकर ने भी कई इवेंट्स में इस तरह के बोल्ड और शानदार जूलरी सेट्स कैरी किए। जूलरी डिजाइनर प्रतिभा नौटियाल कहती हैं, ‘यह जूलरी खूबसूरती के साथ ही पावर लुक देती है। स्टाइल और आत्मविश्वास दोनों को एक्सप्रेस करने का यह बेहतरीन जरिया बन चुकी है।’
दुल्हनें भी कर रही हैं पसंद
प्रतिभा बताती हैं, ‘दुल्हनें अब पारंपरिक सेट्स से हटकर कुछ यूनिक और मॉडर्न लुक चाहती हैं। बॉडी आर्मर जूलरी शरीर को छुपाती नहीं, बल्कि उसके शेप और कट्स को उभारती है। खरीदने से पहले देख लें कि जूलरी किन-किन हिस्सों को कवर करेगी, फिर उसी हिसाब से ड्रेस डिजाइन करवाएं। यह जूलरी एंगेजमेंट या रिसेप्शन पर गाउन या फ्लोर-लेंथ ड्रेस के साथ रॉयल लगती है।’
डिजाइन और स्टाइल
इस ट्रेंड में गोल्ड, पर्ल, एमराल्ड और रूबी की लेयरिंग और मेटल स्ट्रक्चर का शानदार मेल देखने को मिल रहा है। कई बार एक ही डिजाइन एक सिंगल फ्लोइंग आर्ट पीस की तरह गले से लेकर कमर तक जुड़ा होता है। डिजाइनर्स का कहना है कि इस जूलरी का बॉडी पार्ट के हिसाब से वजन और साइज अलग-अलग होता है। गले की जूलरी भारी रखी जाती है, जबकि पेट या बाजू की हल्की। पहले जहां बाजूबंद ट्रेंड में थे, अब पूरी बांह को कवर करने वाली आर्म जूलरी उसकी जगह ले रही है। लॉन्ग बॉडी चेन, हेयर कफ और मल्टी-स्टैंड नेकपीस भी इस ट्रेंड का हिस्सा हैं। जो महिलाएं ट्रेडिनशनल से हटकर कुछ नया और स्ट्रॉन्ग लुक देने वाला पहनना चाहती हैं, उनके लिए यह परफेक्ट चॉइस है।
कैसे अपनाएं यह ट्रेंड?
- आउटफिट सिंपल रखें क्योंकि आर्मर जूलरी खुद में काफी बोल्ड और डिटेल्ड होती है।
- किस चीज पर ध्यान देना है यह तय करें। एक ही स्टेटमेंट पीस चुनें। जैसे, नेक-प्लेट या आर्म-कफ।
- फिटिंग और वजन का भी ध्यान रखें। मेटल बेस होने के कारण जूलरी हल्की होनी चाहिए।
- बॉडी पर बाकी एक्सेसरीज कम करें ताकि पूरा फोकस जूलरी पर ही रहे।
- न्यूट्रल कलर आउटफिट्स चुनें, इससे जूलरी और ज्यादा निखरकर सामने आती है।
कौन से डिजाइन हैं ट्रेंड में?
- बॉडी-चेन्स: नेक, कंधे या कमर के आसपास ड्रेप होने वाली ये चेन लुक को डिफाइंड और स्टाइलिश बनाती हैं। ये एडजस्टेबल होती हैं।
- मेटल मेष आर्मर: छोटे-छोटे धातु के हिस्सों से बना यह डिजाइन कवच जैसा लुक देता है।
- जियोमेट्रिक बॉडी फ्रेम्स: ट्रायंगल, हेक्सागन जैसे शार्प एंगल और ब्लॉक शेप्स वाले डिजाइन, मॉडर्न और आर्टिस्टिक वाइब के साथ बॉडी फ्रेम को हाइलाइट करते हैं।














