• Entertainment
  • इंटरव्‍यू: माही विज का तलाक के बाद काम को लेकर छलका दर्द, कहा- अब कास्टिंग फॉलोअर्स देखकर होती है

    माही विज इन दिनों अपने कमबैक शो की शूटिंग में बिजी हैं। टीवी की दुनिया से इतने समय दूर रहने के बाद वापसी करने पर वह बहुत कुछ नया देख और महसूस कर रही हैं। हाल ही में उन्होंने इंडस्ट्री में आए बदलावों को लेकर बात की। जब उनसे अपने ऐक्टिंग करियर को दोबारा शुरू


    Azad Hind Desk अवतार
    By Azad Hind Desk जनवरी 17, 2026
    Views
    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement
    माही विज इन दिनों अपने कमबैक शो की शूटिंग में बिजी हैं। टीवी की दुनिया से इतने समय दूर रहने के बाद वापसी करने पर वह बहुत कुछ नया देख और महसूस कर रही हैं। हाल ही में उन्होंने इंडस्ट्री में आए बदलावों को लेकर बात की। जब उनसे अपने ऐक्टिंग करियर को दोबारा शुरू करने की प्रेरणा के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने जवाब दिया, ‘मैं 9 साल बाद वापसी कर रही हूं और मेरी बड़ी बेटी ने मुझे इसके लिए प्रेरित किया। उसी ने कहा था कि वह मुझे बड़े पर्दे पर देखना चाहती है। इसके अलावा मेरी छोटी बेटी अब छह साल से ऊपर की हो गई है, इसलिए अब मैं बाहर जाकर काम कर सकती हूं।’

    घर की जिम्मेदारियों के बावजूद माही मदरहूड और अपने काम के बीच बखूबी तालमेल बिठा रही हैं। माही विज ने आगे कहा, ‘शुरुआत में मुझे मां होने के नाते वैसी चुनौतियों का सामना नहीं करना पड़ा क्योंकि पहले कोई आउटडोर शूट नहीं था। लेकिन जब मैं 10 दिनों के लिए लखनऊ में थी और मेरी बेटी जय के साथ जापान से वापस आई हुई थी, तो वह घर आकर मुझे ढूंढ रही थी, क्योंकि वह चाहती थी कि उसकी मम्मा उसे स्कूल के लिए तैयार करें। वह पल मेरे लिए काफी भावुक कर देने वाला था।’

    ‘टीवी इंडस्ट्री की स्थिति वही’

    जब उनसे टीवी इंडस्ट्री में आए बदलावों के बारे में पूछा गया, तो माही ने कहा कि यहां काम कर रहे लोगों के लिए स्थिति आज भी पहले जैसी ही है, लेकिन इसके साथ ही उन्होंने एक काफी महत्वपूर्ण बदलाव की ओर इशारा किया। उन्होंने कहा, ‘टेलीविजन इंडस्ट्री में ज्यादा कुछ नहीं बदला है, चाहे वह काम के घंटे हों या हफ्ते में छुट्टी न मिलना। जो एक चीज अब बदल गई है, वह यह है कि ज्यादातर कास्टिंग अब सोशल मीडिया फॉलोअर्स के आधार पर की जाती है और भगवान की दया से मेरे अच्छे-खासे फॉलोअर्स हैं। हालांकि मैंने हाल ही में ऐक्ट्रेस संध्या मृदुल का एक विडियो देखा जिसमें उन्होंने शिकायत की कि सोशल मीडिया अकाउंट पर फॉलोअर्स कम होने के कारण उन्हें काम नहीं मिल रहा। यह वाकई दुखद है।’

    ‘मनोरंजन के साधन अब कई’

    आज के समय में OTT के आने से टेलीविजन पर पड़ रहे असर के बारे में माही कहती हैं कि आज मनोरंजन के साधन बढ़ गए हैं जिसका असर कहीं न कहीं टीवी शोज़ पर पड़ा है। वह कहती हैं, ‘आज समस्या यह है कि पहले टेलीविजन चैनल आपस में मुकाबला करते थे और शोज़ फिर भी टिक जाते थे और अच्छा करते थे। हालांकि, अब विकल्प बहुत ज्यादा हैं, खासकर OTT और मोबाइल पर छोटी रील्स के रूप में, जबकि पहले लोगों का टीवी देखने का एक रूटीन होता था। मनोरंजन के साधन बहुत हैं और समय बंटा हुआ है, इसलिए शोज देखने का अटेंशन स्पैन कम हो गया है।’

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    हर महीने  ₹199 का सहयोग देकर आज़ाद हिन्द न्यूज़ को जीवंत रखें। जब हम आज़ाद हैं, तो हमारी आवाज़ भी मुक्त और बुलंद रहती है। साथी बनें और हमें आगे बढ़ने की ऊर्जा दें। सदस्यता के लिए “Support Us” बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।