• National
  • इंडिगो के मुस्लिम कर्मचारी के सपोर्ट में आए सांसद इमरान प्रतापगढ़ी, BJP महिला नेता नाजिया खान को जमकर सुनाया

    नई दिल्ली: मुंबई एयरपोर्ट पर इंडिगो के मुस्लिम स्टाफ का अपमान करने वाली बीजेपी अल्पसंख्यक नेता नाजिया इलाही खान पर कांग्रेस के राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी बुरी तरह भड़क गए हैं। उन्होंने महिला के खिलाफ एक्शन लेने की मांग कर दी है। इमरान प्रतापगढ़ी ने अपने एक्स हैंडल पर लिखते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग


    Azad Hind Desk अवतार
    By Azad Hind Desk दिसम्बर 24, 2025
    Views
    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement
    नई दिल्ली: मुंबई एयरपोर्ट पर इंडिगो के मुस्लिम स्टाफ का अपमान करने वाली बीजेपी अल्पसंख्यक नेता नाजिया इलाही खान पर कांग्रेस के राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी बुरी तरह भड़क गए हैं। उन्होंने महिला के खिलाफ एक्शन लेने की मांग कर दी है। इमरान प्रतापगढ़ी ने अपने एक्स हैंडल पर लिखते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

    क्या कहा इमरान प्रतापगढ़ी ने

    कांग्रेस सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा ”ऐसी जहरीली मानसिकता के खिलाफ इंडिगो को खुद आगे आकर अपने कर्मचारी के पक्ष में खड़ा होना चाहिये और इस महिला के खिलाफ FIR दर्ज करवानी चाहिये साथ ही हमेशा के लिये ऐसे यात्रियों की यात्रा प्रतिबंधित करने के दिशा में आगे बढ़ना चाहिये।”

    पूरा देश अब्दुल-अब्दुल्ला से परेशान: नाजिया खान

    दरअसल, बीजेपी अल्पसंख्यक नेता नाजिया इलाही खान इंडिगो में मुस्लिम कर्मचारियों की भर्ती से नाराज हो गईं। उन्होंने आरोप लगाया कि एयरलाइन में मुस्लिम कर्मचारियों की भर्ती बड़ी संख्या में की जा रही है और प्रबंधन को या तो कर्मचारियों पर नियंत्रण रखना चाहिए या ऐसी भर्तियां बंद करनी चाहिए।

    तीन बार मिनी जेहाद का सामना करना पड़ा: नाजिया खान

    क्या महसूस हो आपको जब आप मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर प्रवेश करे और इमर्जेंसी ट्रैवल की वजह से आपको इंडिगो का टिकट लेना पड़े और इंडिगो काउंटर से रनवे तक 3 बार मिनी जेहाद का सामना करना पड़े। पहला रेहान इंडिगो काउंटर” K”, दूसरा मुइनुद्दीन strech counter पर, तीसरा अब्दुल्ला खान ड्राइवर रनवे कोच पर। ये क्या है?

    आपके हृदय की राष्ट्र भक्ति की वजह से आपको चिन्हित करे और फिर अलग अलग तरीके से आपको परेशान करने की और नुकसान पहुंचने की कोशिश करे। जो आज मेरे साथ हुआ। अगर कभी इंडिगो एयरलाइंस के माध्यम से आतंक और आतंकवादी फटते है और भारत देश को नुकसान पहुंचाने की कोशिश करते हैं।

    इंडिगो एयरलाइंस के मालिक को झटका बिल्कुल नहीं लगेगा

    तो मुझे उम्मीद है इंडिगो एयरलाइंस के मालिक को झटका बिल्कुल नहीं लगेगा। क्योंकि अपने लिबरल हिन्दू होने की जो जिम्मेदारी इंडिगो एयरलाइंस के मालिक निभा रहे हैं ओर अत्यधिक एम्पलाई उम्माह वालों को रख रहे हैं।या यह तो कोई सोची समझी साजिश है या फिर लिबरल हिन्दू होने के कर्तव्यों का पालन है। हर बार हाथ जोड़ कर माफी मांगने से सरकार माफ नहीं करती और करना भी नहीं चाहिए।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    हर महीने  ₹199 का सहयोग देकर आज़ाद हिन्द न्यूज़ को जीवंत रखें। जब हम आज़ाद हैं, तो हमारी आवाज़ भी मुक्त और बुलंद रहती है। साथी बनें और हमें आगे बढ़ने की ऊर्जा दें। सदस्यता के लिए “Support Us” बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।