‘इंडिया टुडे’ की रिपोर्ट के मुताबिक, सूत्रों ने बताया कि 43 वर्षीय सिंगर और एक्टर प्रशांत तमांग रविवार को नई दिल्ली स्थित अपने घर पर मृत पाए गए। प्रशांत की मौत किस कारण हुई, यह अभी पता नहीं चल पाया है। हालांकि, कुछ रिपोर्ट्स में कार्डियक अरेस्ट की बात कही गई है। लेकिन आधिकारिक तौर पर पुष्टि होने तक कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी।
प्रशांत तमांग को डॉक्टरों ने किया मृत घोषित
बताया जा रहा है कि प्रशांत तमांग को 11 जनवरी को नई दिल्ली के द्वारका स्थित एक अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। प्रशांत तमांग कोलकाता पुलिस फोर्स के पूर्व अधिकारी थे और कई नेपाली फिल्मों में भी काम किया था। हाल ही वह जयदीप अहलावत स्टारर वेब सीरीज ‘पाताल लोक सीजन 2’ में भी नजर आए थे। इसमें वह विलेन बने थे और खूब पसंद किए गए थे।
अरुणाचल प्रदेश में लाइव परफॉर्मेंस देकर लौटे थे प्रशांत तमांग
प्रशांत तमांग हाल ही अरुणाचल प्रदेश में लाइव परफॉर्मेंस देने के बाद दिल्ली लौटे थे। वहीं 30 दिसंबर को उन्होंने दुबई में परफॉर्म किया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्हें कोई हेल्थ इशू नहीं था और ना ही स्वास्थ्य संबंधी कोई गंभीर लक्षण नजर आए। पर अचानक ही कार्डियक अरेस्ट से उनकी मौत हो गई। अब इस पर विचार चल रहा बहै कि प्रशांत तमांग के पार्थिव शरीर को अंतिम संस्कार के लिए उनके होमटाउन दार्जिलिंग ले जाया जाए या दिल्ली में अंतिम संस्कार किया जाए।
कौन थे प्रशांत तमांग? खूब किया स्ट्रगल
प्रशांत तमांग मूल रूप से अरुणाचल प्रदेश के दार्जलिंग के रहने वाले थे। एक एक्सीडेंट में प्रशांत के पिता की मौत हो गई थी। वह कोलकाता पुलिस फोर्स में कॉन्स्टेबल थे। पिता की मौत के वक्त प्रशांत 8 साल के थे। 18 साल की उम्र में प्रशांत तमांग को कोलकाता पुलिस फोर्स में उनके पिता की नौकरी मिल गई। पिता के जाने के बाद मां और बहन को पालने की जिम्मेदारी उन्हीं पर आ गई थी। उसी दौरान उन्होंने सिंगिंग रियलिटी शो ‘इंडियन आइडल 3’ में हिस्सा लिया था और विनर रहे थे। इसे जीतने के बाद प्रशांत तमांग नेपाल में यूथ आइकन बन गए थे और वहां की फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री की थी। प्रशांत तमांग ने कई नेपाली फिल्में कीं और हिंदी फिल्मों में भी नजर आए। उन्होंने कई गाने गाए और एक्टिंग भी की। प्रशांत तमांग ने विदेशों में भी परफॉर्म किया था और अपना म्यूजिक एल्बम भी निकाला था।













