• International
  • इजरायल ने संयुक्त राष्ट्र की इमारत पर चलाया बुलडोजर, बोला- यह ऐतिहासिक दिन, हमें मुक्ति मिली

    यरुशलम: इजरायल ने पूर्वी यरुशलम के एम्युनिशन हिल पर स्थित संयुक्त राष्ट्र राहत कार्य एजेंसी (UNWRA) के कार्यालय को बुलडोजर से गिराना शुरू कर दिया है। इस कार्यालय को फिलिस्तीनियों की सहायता के लिए बनाया गया था। इजरायल ने इसे ऐतिहासिक दिन बताया है और कहा है कि उसे आज इस कार्यालय से मुक्ति मिल


    Azad Hind Desk अवतार
    By Azad Hind Desk जनवरी 20, 2026
    Views
    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement
    यरुशलम: इजरायल ने पूर्वी यरुशलम के एम्युनिशन हिल पर स्थित संयुक्त राष्ट्र राहत कार्य एजेंसी (UNWRA) के कार्यालय को बुलडोजर से गिराना शुरू कर दिया है। इस कार्यालय को फिलिस्तीनियों की सहायता के लिए बनाया गया था। इजरायल ने इसे ऐतिहासिक दिन बताया है और कहा है कि उसे आज इस कार्यालय से मुक्ति मिल रही है। एम्युनिशन हिल

    UNWRA ने इजरायल पर लगाए गंभीर आरोप

    संयुक्त राष्ट्र राहत और कार्य एजेंसी (यूएनआरडब्ल्यूए) ने ‘एक्स’ पर कहा कि इजरायली सेना ने संयुक्त राष्ट्र कार्यालय के कर्मचारियों के उपकरण जब्त कर लिए और उन्हें शेख जर्राह इलाके में स्थित इमारत से जबरन बाहर निकाल दिया। पोस्ट में कहा गया, “यह न केवल यूएनआरडब्ल्यूए और उसके परिसर पर अभूतपूर्व हमला है, बल्कि यह अंतरराष्ट्रीय कानून और संयुक्त राष्ट्र के विशेषाधिकारों का भी गंभीर उल्लंघन है।”

    UNWRA को आतंक समर्थक मानता है इजरायल

    इजरायल लंबे समय से यूएनआरडब्ल्यूए की आलोचना करता रहा है, क्योंकि उसका कहना है कि यह फिलिस्तीन समर्थक है। इजरायल ने समूह पर हमास से संबंध रखने का भी आरोप लगाया है जिसे संयुक्त राष्ट्र एजेंसी ने पूरी तरह से नकार दिया है। इजरायल के विदेश मंत्रालय ने कहा कि यह कार्रवाई उस नए कानून के तहत की गई है जिसके तहत आतंकवादी समूहों और हमास से संबंध रखने के आरोप में संगठन पर प्रतिबंध लगाया गया है।

    इजरायल ने बताया ऐतिहासिक दिन

    इजरायल के राष्ट्रीय सुरक्षा मंत्री इतामार बेन-ग्वीर ने इसे ‘ऐतिहासिक दिन’ बताते हुए कहा कि वह टीम के साथ यूएनआरडब्ल्यूए कार्यालय गए थे। “सालों से ये आतंकी समर्थक यहां मौजूद थे, और आज उन्हें उनके द्वारा बनाई गई हर चीज के साथ निर्वासित कर दिया गया है। यह सब उन कानूनों के परिणामस्वरूप हो रहा है जिन्हें मैंने इजरायल से यूएनआरडब्ल्यूए को निष्कासित करने के लिए शुरू किया था। और सिय्योन को मुक्ति मिल गई है।”

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    हर महीने  ₹199 का सहयोग देकर आज़ाद हिन्द न्यूज़ को जीवंत रखें। जब हम आज़ाद हैं, तो हमारी आवाज़ भी मुक्त और बुलंद रहती है। साथी बनें और हमें आगे बढ़ने की ऊर्जा दें। सदस्यता के लिए “Support Us” बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।