• Technology
  • इनकम टैक्‍स रिफंड मिलने का कर रहे हैं इंतजार? स्‍मार्टफोन से ऑनलाइन ऐसे चेक करें ITR स्टेटस, बहुत आसान है तरीका

    How to check ITR Status Online: इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) फाइल करने के बाद ऑनलाइन अपने मोबाइल से उसका स्टेटस जांच सकते हैं। ITR फाइल करने के बाद ज्यादातर लोगों के मन में सवाल आता है कि रिर्टन कब आएगा। रिर्टन थोड़ा सा लेट हो जाने पर उनके मन में यह भी सवाल होता है


    Azad Hind Desk अवतार
    By Azad Hind Desk जनवरी 11, 2026
    Views
    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement
    How to check ITR Status Online: इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) फाइल करने के बाद ऑनलाइन अपने मोबाइल से उसका स्टेटस जांच सकते हैं। ITR फाइल करने के बाद ज्यादातर लोगों के मन में सवाल आता है कि रिर्टन कब आएगा। रिर्टन थोड़ा सा लेट हो जाने पर उनके मन में यह भी सवाल होता है कि कहीं उन्होंने ITR फाइल करते समय कोई गलती तो नहीं कर दी। आप अपने इन सभी सवालों का जवाब ITR स्टेटस से पा सकते हैं। आज के डिजिटल दौर में आयकर विभाग ने ITR स्टेटस चेक करने की प्रक्रिया को बेहद आसान बना दिया है। कोई भी घर बैठे अपने स्मार्टफोन से भी ऑनलाइन ITR स्टेटस देख सकता है। ITR का स्टेटस समय-समय पर चेक करना इसलिए भी जरूरी होता है ताकि आप जान सकें कि आपका रिटर्न वेरिफाइड, प्रोसेस्ड या फिर रिफंड, किस स्थिति में है। अगर किसी तरह का डिफेक्ट या नोटिस आता है, तो समय रहते कार्रवाई कर सकते हैं। यदि आपको ITR का स्टेटस देखना नहीं आता है तो परेशान ना हों। इस आर्टिकल में इसका पूरा तरीका बताया गया है।

    मोबाइल से भी देख सकते हैं ITR का स्टेटस

    ITR का स्टेटस जांचना सभी के लिए जरूरी है। इससे आपको पता चलता है कि रिटर्न वेरिफाइड हो गया है या नहीं, रिफंड आएगा या नहीं। घर से ही अपने स्मार्टफोन के जरिए ITR का स्टेटस जांच सकते हैं। ITR स्टेटस की जांच करना बहुत जरूरी है।

    ITR स्टेटस देखने के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स

    • ITR स्टेटस की जांच करने के लिए आपको गूगल पर जाकर सीधा ‘ Income Tax Refund Status’ सर्च करना है।
    • इसके बाद गूगल पर सबसे ऊपर Income Tax e-Filing पोर्टल का लिंक आएगा। इस पर क्लिक कर दें।
    • ऐसा करते ही incometax.gov.in/ पर पहुंच जाएं।
    • आपको स्क्रीन पर सबसे ऊपर Login का ऑप्शन दिखेगा।
    • यहां पर अपने पैन कार्ड या फिर आधार कार्ड और पासवर्ड के जरिए लॉग इन करना होगा।
    • आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आपने ITR फाइल करते समय रजिस्टर किया होगा। अब आपको वही पासवर्ड डालकर लॉग इन करना होगा।
    • लॉन इन करने के बाद dashboard पर वापस आ जाएं।
    • फिर View ITR Status पर क्लिक करें। ऐसा करते ही आपको ITR स्टेटस स्क्रीन पर सामने आ जाएगा।
    • यहां आपको रिफंड का पूरा Status दिख जाएगा।
    • ध्यान रखें कि अगर रिफंड जारी हो चुका है तो 7 से 10 दिनों में बैंक अकाउंट में क्रेडिट हो जाता है। हालांकि, इसके लिए बैंक अकाउंट प्री वैलिडेटेड होना चाहिए वरना डिले हो सकता है।
    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    हर महीने  ₹199 का सहयोग देकर आज़ाद हिन्द न्यूज़ को जीवंत रखें। जब हम आज़ाद हैं, तो हमारी आवाज़ भी मुक्त और बुलंद रहती है। साथी बनें और हमें आगे बढ़ने की ऊर्जा दें। सदस्यता के लिए “Support Us” बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।