ईरान को मौका देने की गुजारिश
एक वरिष्ठ सऊदी अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया है कि खाड़ी के इन तीनों देशों ने “राष्ट्रपति ट्रंप को यह समझाने के लिए आखिरी समय में एक लंबी, जोरदार, राजनयिक कोशिश की कि वे ईरान को अच्छे इरादे दिखाने का मौका दें।” उन्होंने आगे कहा, “बनाए गए भरोसे और मौजूदा अच्छे माहौल को मज़बूत करने के लिए बातचीत अभी भी जारी है।”
ट्रंप पर हमले की तस्वीर शेयर कर ईरान ने दी धमकी
ईरान ने एक तस्वीर के जरिए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को चेतावनी दे दी है। ईरान ने 2024 में पेन्सिलवेनिया में ट्रंप पर हुए जानलेवा हमले की एक तस्वीर दिखाई, जिसमें उन्हें एक कैंपेन रैली में मारने की कोशिश करते हुए दिखाया गया था। साथ ही चेतावनी दी गई, “इस बार निशाना चूकेगा नहीं।” फारसी से ट्रांसलेट किए गए इस मैसेज की तस्वीरें कई मीडिया रिपोर्ट्स के जरिए तेजी से ऑनलाइन फैलीं और ईरान के सरकारी टेलीविजन पर भी दिखाई गईं। यह ब्रॉडकास्ट ट्रंप की बार-बार दी गई चेतावनियों के बाद आया है।
ट्रंप की ईरान को दो टूक चेतावनी
डेट्रॉइट इकोनॉमिक क्लब में अपने भाषण में ट्रंप ने कहा, “जब तक प्रदर्शनकारियों की बेमतलब हत्याएं बंद नहीं होतीं, मैंने ईरानी अधिकारियों के साथ सभी बैठकें रद्द कर दी हैं।” उन्होंने कहा कि ईरान में जो हो रहा है, वह अस्वीकार्य है और इसके लिए जिम्मेदार लोगों को जवाब देना होगा। राष्ट्रपति ट्रंप ने ‘ईरानी देशभक्तों’ को संबोधित करते हुए उनसे आंदोलन जारी रखने को कहा। उन्होंने कहा, “सभी ईरानी देशभक्तों से मेरी अपील है कि प्रदर्शन करते रहिए। अगर संभव हो तो अपनी संस्थाओं पर नियंत्रण हासिल कीजिए।” ट्रंप ने साफ शब्दों में चेतावनी दी कि दोषियों को इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ेगी।













